देवघर : नागरिक मंच के सदस्यों ने हाल के दिनों में डाबरग्राम की रहनेवाली दो स्कूली छात्राओं के साथ रेप व हत्या की घटना पर आक्रोश जताते हुए रविवार को देवघर-जसीडीह बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है. यह जानकारी मंच के सदस्य राकेश रंजन उर्फ बुलबुल ने दी.
डीजीपी व आइजी आज देवघर में
डीजीपी राजीव कुमार रविवार को देवघर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे दो छात्र की रेप व उसके बाद हत्या मामले की खबर सुन देवघर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी दोपहर बाद देवघर आयेंगे. वे डाबर ग्राम पुलिस लाइन जायेंगे. वहां वे दोनों के परिजनों से मिलेंगे.
साथ ही एसपी से पूरे मामले की लेकर अब तक की हुई कार्रवाई से अवगत होंगे. डीजीपी के अचानक कार्यक्रम को लेकर पुलिस महकमे में हलचल बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभी राज्य स्तर के पदाधिकारी देवघर में कैंप कर रहे हैं. एसोसिएशन ने परिजनों को इस बात का भरोसा दिलाया है कि न्याय मिलने तक उनके साथ रहेंगे. बताया जा रहा है कि डीजीपी के साथ संतालपरगना के आइजी डॉ अरुण उरांव भी रहेंगे.