Advertisement
अपने गांव का तालाब खुदवाना है, तो विधायकजी को बतायें
देवघर : कृषि विभाग (भूमि संरक्षण) कार्यालय से जिले में बंजर भूमि विकास राइस फेलो योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 60 तालाब बनाये जायेंगे. विभाग के स्तर पर योजना का राज्यादेश तैयार कर लिया गया है. राज्यादेश के अनुसार विधायकों की अनुशंसा पर गांव के पुराने सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. अगर […]
देवघर : कृषि विभाग (भूमि संरक्षण) कार्यालय से जिले में बंजर भूमि विकास राइस फेलो योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 60 तालाब बनाये जायेंगे. विभाग के स्तर पर योजना का राज्यादेश तैयार कर लिया गया है. राज्यादेश के अनुसार विधायकों की अनुशंसा पर गांव के पुराने सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
अगर किसी गांव में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में सरकारी तालाब है, तो आप अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक से संपर्क करें व विधायक के लेटर पैड में उक्त तालाब के जीर्णोद्धार का अनुशंसा कराने के बाद भूमि संरक्षण कार्यालय में जमा कर दें. भूमि संरक्षण कार्यालय के अभियंता उक्त गांव में तालाब का निरीक्षण कर तकनीकी रिपोर्ट तैयार करेंगे, उसके बाद सीओ के स्तर से सरकारी तालाब की रिपोर्ट ली जायेगी.
सारी रिपोर्ट तैयार होने पर जिला स्तर में डीसी की अध्यक्षता वाली कमेटी से तालाब के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी जायेगी. बरसात से पहले सभी तालाब के कार्य कर लिये जायेंगे, ताकि बरसात का पानी स्टोर किया जा सके. योजना के मापदंड के अनुसार प्रत्येक तालाब का मॉडल प्राक्कलन 15 से 17 लाख रुपये तक का रहेगा.
निर्माण कार्य करने के लिए गांव में ग्राम सभा कर पानी पंचायत का गठन किया जायेगा. पानी पंचायत में अध्यक्ष व सचिव समेत 11 सदस्य रहेंगे. पानी पंचायत को प्राक्कलन की 10 फीसदी राशि बैंक खाते में अंशदान के रूप में जमा करनी है. पानी पंचायत द्वार जेसीबी मशीन से कार्य कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement