पालोजोरी : सरसा गांव की लालपी राय (29) ने अपने ससुराल वालों पर 20 लाख रुपये दहेज मांगने का मामला दर्ज कराया है. उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे़ लालपी ने इस संबंध में पालोजोरी थाना में आवेदन देकर अपने पति, सास, ससुर, चाचा ससुर, ननद, ननदोई सहित अन्य संबंधियों को आरोपित बनाया है़
नव विवाहिता ने आवेदन में जिक्र किया है कि उसका विवाह पश्चिम बंगाल के जेके नगर रानीगंज थाना क्षेत्र के मुर्गासोल पोस्तुडांगा निवासी कैलाश मंडल उर्फ बाघा के साथ 26 जनवरी 2018 को हुई थी. शादी में उसके पिता ने 260 ग्राम सोना कीमत करीब नौ लाख 60 हजार रुपये, नकद 10 लाख व पांच लाख रुपये का बासन बर्तन व कपड़ा लत्ता सहित अन्य घरेलू सामान दिया था़ शादी के बाद वह अपनी ससुराल दुर्गापुर वाले घर गयी थी़ इसी दिन से उसके पति व अन्य संबंधियों ने उसे दहेज में 20 लाख रुपये लाने की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
इस दौरान ससुराल वालों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और उसे खाना पीना व आवश्यक सामान भी देना बंद कर दिया़ विवाहिता ने अपने आवेदन में दहेज के लिए मारपीट करने का भी जिक्र किया है़ इसके बाद वह 16 फरवरी को अपने पिता के साथ अपने मायके लौट आयी. तभी से वह अपने पिता यहां ही है़ वहीं 22 अप्रैल को उसका पति कैलाश मंडल, त्रिलाचल मंडल, तारा मंडल व सन्यासी मंडल सरसा उसके पैतृक गांव आये.
उसके साथ मारपीट की और जेवर छीन लिये. इस दौरान हो हल्ला होने पर आसपास के लोग जमा होने लगे. तब उसके ससुराल वाले वहां से अपनी गाड़ी में बैठ कर भाग गये. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है़