13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के आसपास तलाशी जायेंगी पर्यटन की संभावनाएं

देवघर : झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बाबा मंदिर प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ शनिवार को सर्किट हाउस में बैठक की. इसमें कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. मंत्री ने बताया कि श्राइन बोर्ड के साथ मिल कर देवघर के आसपास के वैसे स्थल जहां पर्यटन की संभावनाएं हैं, उन्हें पर्यटन […]

देवघर : झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बाबा मंदिर प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ शनिवार को सर्किट हाउस में बैठक की. इसमें कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. मंत्री ने बताया कि श्राइन बोर्ड के साथ मिल कर देवघर के आसपास के वैसे स्थल जहां पर्यटन की संभावनाएं हैं, उन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.
इसे अर्थव्यवस्था से जोड़ कर वहां के लोगों के विकास के लिए कार्य किया जायेंगे. बैठक में श्रावणी मेला की अभी से तैयारी करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि बताया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, इसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए. साथ ही बताया कि 27 अप्रैल को होने वाले मोमेंटम झारखंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद मई के प्रथम माह में समस्त पर्यटन विभाग के डायरेक्टर व सेक्रेटरी के साथ मिल कर देवघर में बैठक की जायेगी.
इसमें देवघर को विकसित करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनायी गयी है. नाथबाड़ी की जमीन का एक्यूजिशन किया गया है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से प्रसाद योजना की स्वीकृति मिल चुकी है, इसके तहत जलसार सहित आसपास के जगहों पर काफी कम कराया जाना है.
क्यू कॉम्प्लेक्स के सेकेंड फेज का काम जल्द
उन्होंने कहा कि क्यू कॉम्प्लेक्स के सेकेंड फेज का काम कराना है, इसके लिए अलॉटमेंट करा कर जल्द ही काम चालू किया जायेगा. साथ ही देवघर को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करना है ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तर से सुविधा उपलब्ध हो सके.
उन्होंने कहा कि बैद्यनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बालाजी व वैष्णो देवी की तरह यहां आने वाले को सभी सुविधा मिल सके.
मंत्री ने सरदार पंडा से मिल कर ने के बाद यह जानकारी मिली है जहां कि जो टीम है यदि एक साथ मिल कर काम करें तो काफी आगे बढ़ सकते हैं. मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकाल से निबटने के लिए सभी तैयारी रखी जायेगी. श्राइन बोर्ड को सामाजिक सरोकार से भी जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. यहां मेडिकल की अच्छी व्यवस्था दी जायेगी. बैठक में मंदिर प्रभारी अंजनी दूबे, एसडीओ रामनिवास यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें