Advertisement
कर्मियों से मारपीट, पांच अरेस्ट
मधुपुर : कॉलेज रोड स्थित डाॅ अरुण गुप्ता के नर्सिंग होम निशांत एक्स रे सेंटर में पहुंच कर गाली गलौज व तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना स्थल से पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किये हैं. डॉ गुप्ता ने बताया कि डंगालपाड़ा के राहुल यादव, चंद्रशेखर यादव, […]
मधुपुर : कॉलेज रोड स्थित डाॅ अरुण गुप्ता के नर्सिंग होम निशांत एक्स रे सेंटर में पहुंच कर गाली गलौज व तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना स्थल से पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किये हैं. डॉ गुप्ता ने बताया कि डंगालपाड़ा के राहुल यादव, चंद्रशेखर यादव, नीतीश यादव, पिंटू यादव, राजन यादव व छह-सात अन्य लोग क्लिनिक में आये और उनकी गैर मौजूदगी में कर्मियों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे.
उनके कर्मी सुबल मंडल से 1400 रुपये भी छीन लिये और एक महिला मरीज के साथ मारपीट भी की. कर्मियों के हो हल्ला करने पर क्लिनिक का दरवाजा बंद कर दिया व तोड़ने व पेट्रोल डाल कर जलाने का भी प्रयास किया. उन्होंने बताया कि युवकों ने जेएच 15एफ / 5658 नंबर बाइक से पेट्रोल निकाल कर दरवाजा पर डाल दिया. चिकित्सक ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. डाॅ गुप्ता के बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 104/ 18 दर्ज किया है.
जिसमें जानलेवा हमला करने समेत अन्य आरोप हैं. पुलिस ने सभी पांचों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इधर, नामजद युवकों के परिजनों ने बताया कि एक गंभीर मरीज को लेकर सभी लोग चिकित्सक के क्लिनिक में गये थे. मरीज की तबीयत बिगड़ रही थी और चिकित्सक आने में देर कर रहे थे. जिस कारण पूरा मामला बिगड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement