देवघर : सहकारिता विभाग से देवघर के 70 पुराने पैक्स गोदामों की मरम्मत होगी. विभाग की सहयोग समितियों के निबंधक विजय कुमार सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से तीन दिनों के अंदर पुराने जर्जर पैक्स गोदाम व व्यापार मंडल गोदाम की सूची मांगी है. इससे पहले 20 मार्च व 31 मार्च को भी पुराने पैक्स गोदाम व व्यापार मंडल के गोदामों की सूची मांगी गयी थी, लेकिन सूची अब तक नहीं भेजी गयी है. निबंधक ने इस मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी को गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया है.
सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा सहायक निबंधक व सभी बीसीओ से पुराने पैक्स गोदामों व व्यापार मंडल गोदाम की सूची मांगी है. साथ ही प्रखंडों के जेइ द्वारा जर्जर गोदाम का प्राक्कलन बनवाने का निर्देश बीसीओ को दिया गया है. पिछले दिनों देवघर में कई जगह पुराने पैक्स गोदाम रहने के बाद भी नये पैक्स गोदाम की स्वीकृति दे दी गयी है.