देवघर : राहुल परिहस्त उर्फ जगत को गोली मारकर घायल करने के मामले में गिरफ्तार छह युवकों चांदनी चौक निवासी रुपेश कुमार समेत चक्रवर्ती लेन निवासी गौरव चक्रवर्ती, शिक्षा सभा चौक निवासी प्रशांत द्वारी, अभय गिरि, मंदिर पूरब दरवाजा के समीप निवासी अभिषेक पांडेय व बड़ा बाजार निवासी गोलू गुप्ता को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. राहुल को गोली मारकर घायल करने के मामले में उसके पिता प्रभात परिहस्त के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसमें विष्णुकांत नरौने के पुत्र सोनू नरौने उर्फ अनुभव सहित, रुपेश कुमार, विशाल गोस्वामी, गौरव चटर्जी, प्रशांत, अभय, अभिषेक पांडेय, कन्हैया सिंह, डिफनिट कुमार, गोलू गुप्ता व उनलोगों के अन्य चार-पांच साथियों को आरोपित बनाया गया है.
मामले में फरार सोनू नरौने उर्फ अनुभव, डिफनिट व अन्य की तलाश में नगर पुलिस की छापेमारी जारी है. घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस सोनू व अन्य फरार युवकों को नहीं गिरफ्तार कर सकी है. एफआइआर में जिक्र है कि साजिश के तहत डिफनिट व गोलू ने राहुल को बुलाया था. एक दिन पूर्व राहुल ने सोनू को दो घूंसा मारा था व गोलू के साथ भी एक लड़के ने मारपीट की थी. उसी के बदले में यह घटना हुई.