देवघर: संताल परगना में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है. बिजली चोरी रोकने के लिए बोर्ड द्वारा वर्ष 2002 में करीब ढाई करोड़ की लागत से 1000 डीटीआर मीटर लगाया गया था. सिर्फ देवघर में तीन सौ से अधिक डीटीआर मीटर लगा था. लेकिन, हासिल कुछ भी नहीं हुआ.
अब झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा नयी पहल के तहत प्राइवेट एजेंसी द्वारा संताल परगना के ट्रांसफॉर्मर पर मॉडम एवं मीटर लगाने का काम चल रहा है.
जानकारी के अनुसार देवघर डिवीजन में अबतक कुल 493 ट्रांसफॉर्मर पर मॉडम एवं मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसमें देवघर सब डिवीजन में 299 ट्रांसफॉर्मर, जसीडीह सब डिवीजन में 23 ट्रांसफॉर्मर, मधुपुर में 71 ट्रांसफॉर्मर एवं सारठ सब डिवीजन में 100 ट्रांसफॉर्मर शामिल है. निगम का दावा है कि एक माह के अंदर मॉडम एवं मीटर फंग्शनल हो जायेगा.