देवघर : झारखंड स्टेट बार काउंसिल (जेएसबीसी) का चुनाव देवघर डीबीए के सभागार में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इसमें 86.35 फीसदी वोटिंग हुई. चुनाव में कुल 639 अधिवक्ताओं ने 25 प्रतिनिधियों के लिए वोट डाले. मतदाता सूची में कुल 740 अधिवक्ताओं के नाम थे, जिनमें से 101 अधिवक्ता वोट डालने नहीं पहुंचे.
Advertisement
बार काउंसिल के चुनाव में 86.35 फीसदी वोटिंग
देवघर : झारखंड स्टेट बार काउंसिल (जेएसबीसी) का चुनाव देवघर डीबीए के सभागार में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इसमें 86.35 फीसदी वोटिंग हुई. चुनाव में कुल 639 अधिवक्ताओं ने 25 प्रतिनिधियों के लिए वोट डाले. मतदाता सूची में कुल 740 अधिवक्ताओं के नाम थे, जिनमें से 101 अधिवक्ता वोट डालने नहीं पहुंचे. 127 […]
127 उम्मीदवार हैं मैदान में
राज्य भर में कुल 37 जगहों पर वोट डाले गये. इस चुनाव में अपने भाग्य अजमाने 127 उम्मीदवार उतरे हैं. सबों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. वोटों की गिनती 19 मार्च से शुरू होगी तथा तीन-चार दिनों के बाद रूझान आने की संभावना है कि कौन उम्मीदवार आगे है. चुनाव कराने के लिए आरओ किन्नरेश त्रिपाठी को बनाया गया था, जबकि रांची से तीन पोलिंग ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार व प्रेम कुमार उपाध्याय आये थे. वोट डालने के लिए देवघर में 16 स्क्रीनिंग टेबुल बनाये गये थे, जहां पर वोटरों ने वोट डाले. चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी तथा इसे जेएसबीसी को भेजी गयी.
बैलेट बॉक्स को सील कर दिया गया, जिसे रांची में जमा किया जायेगा. मतदान सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ तथा पांच बजे तक चला. एक गर्भवती लॉयर सीढ़ी पर चढ़ने में असक्षम थी, तो उनके लिए विशेष व्यवस्था पदाधिकारियों की ओर से की गयी. आधार कार्ड या वोटर कार्ड का नंबर भी पंजी में लिखा गया.
चुनाव पदाधिकारी से की शिकायत
डीबीए के अधिवक्ता सज्जन कुमार मिश्रा ने चुनाव पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में उल्लेख है कि चुनाव में वोटरों से आधार कार्ड का नंबर पंजी में लिखा गया व उनके नाम के सामने बैलेट पेपर का भी नंबर लिखा गया. इससे वोटरों की गोपनीयता भंग हो सकती है. इस संबंध में उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है.
चुनावी मैदान में डीबीए से उतरे उम्मीदवार
बालेश्वर प्रसाद सिंह, अमर कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, बैद्यनाथ यादव, परेशनाथ राय, वासुदेव प्र दुबे, कौशल किशोर राय, मधुपुर से उमेश चंद्र राय
फैक्ट सीट
कुल वोटर 740
डाले गये वोट 639
वोट देने नहीं आये 101
उतरे उम्मीदवार 127
चुने जायेंगे प्रतिनिधि सदस्य 25
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement