11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने पुलिस को घेरा पुनासी नहर का काम कराया बंद

डंडा व पत्थर लेकर महिलाओं ने किया काम का विरोध पुलिस के साथ हुई घंटों बहस, काम नहीं करा पाये चालू देवघर : मोहनपुर प्रखंड से गुजरने वाली पुनासी मुख्य नहर का काम सोमवार को एक माह बाद भी चालू नहीं हो पाया. विराज कुरुमटांड़ गांव में सुबह 11 बजे जैसे ही नहर की खुदाई […]

डंडा व पत्थर लेकर महिलाओं ने किया काम का विरोध

पुलिस के साथ हुई घंटों बहस, काम नहीं करा पाये चालू
देवघर : मोहनपुर प्रखंड से गुजरने वाली पुनासी मुख्य नहर का काम सोमवार को एक माह बाद भी चालू नहीं हो पाया. विराज कुरुमटांड़ गांव में सुबह 11 बजे जैसे ही नहर की खुदाई जेसीबी मशीन से शुरू हुई, तो महिलाएं हाथों में पत्थर व डंडे लेकर पहुंच गयी. उन्होंने कार्यस्थल पर पहुंची पुलिस को घेर लिया तथा विरोध जताया. इसके बाद काम बंद करा दिया गया. पुनासी नहर का 10 फरवरी से बंद पड़े काम को चालू कराने के लिए एसडीओ रामनिवास यादव द्वारा मजिस्ट्रेट सीओ राकेश तिवारी समेत थाना प्रभारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. एसडीओ ने मजिस्ट्रेट को स्वयं उपस्थित होकर काम चालू कराने का निर्देश दिया था,
लेकिन मजिस्ट्रेट नहीं आये. कार्य के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर टीएन झा समेत दो एएसआइ व आधे दर्जन पुलिस जवानों को महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा. आधे घंटे तक पुलिस व महिलाओं के बीच बहस हुई. हाथ में डंडे लिए महिलाओं ने पुलिस को ही घेर लिया. अंत में बेबस होकर पुलिस को वापस लौटना पड़ा व जेसीबी मशीन को काम से हटा लिया गया. इस दौरान जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता दयाराम समेत चार अभियंताओं ने महिलाओं को जमीन अधिग्रहण कर लिये जाने के बारे में काफी समझाया, लेकिन अभियंताओं की एक नहीं चली. अभियंताओं ने कहा कि महिला पुलिस बल की मौजूदगी में काम चालू कराना चाहिए, लेकिन मजिस्ट्रेट नहीं आने से यह संभव नहीं हो पाया. महिलाएं अपनी जमीन का मुआवजा नये सिरे से देने की मांग रही थी.
पहले भी हुई है अभियंता के साथ मारपीट: मोहनपुर प्रखंड में पुनासी मुख्य नहर का काम हिरणाटांड़, लोढ़ीवरण, विराज कुरुमटांड, शहरपुरा, गढ़यारी, ओंराबारी, देवथर गांव में एक माह से रैयतों के विरोध के कारण बंद है. इन गांवों के रैयत जमीन का नये दरों से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. डेढ़ माह पूर्व काम कराने गये अभियंताओं के साथ मारपीट भी हुई थी, इसमें लोढ़ीवरण गांव के सुमन यादव पर एफआइआर भी दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें