गोदाम के पीछे दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे थे लड़के, नाले के स्लैब का रैंप बनाकर ले भागे बाइक
Advertisement
तीन लड़कों ने चोरी की थी बाइक, दो पकड़ाये
गोदाम के पीछे दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे थे लड़के, नाले के स्लैब का रैंप बनाकर ले भागे बाइक जांच में शो-रूम के गोदाम से दो बाइक चोरी होने की बात आयी सामने चोरी गयी बाइक में पल्सर व शाइन, पल्सर बरामद सुरक्षा के इंतजाम नहीं रखने पर शो-रूम मालिक को नोटिस देवघर : सर्कुलर […]
जांच में शो-रूम के गोदाम से दो बाइक चोरी होने की बात आयी सामने
चोरी गयी बाइक में पल्सर व शाइन, पल्सर बरामद
सुरक्षा के इंतजाम नहीं रखने पर शो-रूम मालिक को नोटिस
देवघर : सर्कुलर रोड डीसी कोठी के सामने बाइक शो-रूम के गोदाम से हुई बाइक चोरी की दिनभर जांच-पड़ताल होती रही. शो-रूम मालिक मिथिलेश कुमार अपने स्टाफ के साथ सूची लेकर बाइक-स्कूटी का इंजन-चेचिस नंबर मिलान करते रहे. नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने भी पहुंच कर जांच-पड़ताल की. जांच के बाद सामने आया कि गोदाम से एक पल्सर व एक शाइन बाइक की ही चोरी हुई है. शाइन बाइक तो पुलिस ने रविवार को ही बरामद कर ली थी. जहां से बाइक बरामद हुई थी, वहीं के एक लड़के की संलिप्तता का पता चला. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीन लड़कों ने मिलकर बाइक चोरी की थी. दो पकड़े गये हैं,
एक भागा हुआ है. उन दोनों की निशानदेही पर बरमसिया मुहल्ले से पल्सर बाइक बरामद हुई. दोनों ने दो बाइक चोरी की बात स्वीकार ली है. बच्चों ने कहा कि 20 बाइक चोरी की बात गलत है. गोदाम के पिछले दरवाजे में छोटा ताला लगा था, जिसे तोड़कर नाला के स्लैब का रैंप बनाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर बाइक खींचकर बाहर निकाला था. तीसरे छात्र की खोजबीन करायी जा रही है. गोदाम में सुरक्षा का उचित प्रबंध नहीं है. सीसीटीवी भी नहीं लगे हैं. बाउंड्री के अंदर, बरामदे में, छत पर खुले आसमान के नीचे चाबी लगी बाइक खड़ी कर छोड़ा गयी थी. सुरक्षा में लापरवाही है. इसके लिए नगर थाना प्रभारी को शो-रूम मालिक को नोटिस करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement