10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकलू समेत दो को लिया रिमांड पर गैस गोदाम लूटकांड

रिखिया थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से हुई लूट का भी खुल सकता है राज देवघर : नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भारत गैस एजेंसी के गोदाम से हुई लूटकांड सरगना सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव उर्फ टिकलू व उसके एक नाबालिग साथी को 24 घंटे की रिमांड पर […]

रिखिया थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से हुई लूट का भी खुल सकता है राज

देवघर : नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भारत गैस एजेंसी के गोदाम से हुई लूटकांड सरगना सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव उर्फ टिकलू व उसके एक नाबालिग साथी को 24 घंटे की रिमांड पर लाया. रिमांड अधिवक्ता के सामने दोनों से घटना के बारे में पूछताछ की जायेगी. फिर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद अवधि पूरी होने पर दोनों को कोर्ट में पेश कराने का आदेश दिया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि इन दोनों से पूछताछ के बाद रिखिया थाना क्षेत्र में हुई सीएसपी संचालक से लूटकांड का भी राज खुल सकता है. टिकलू व उसके साथी ने चार-पांच दिन पूर्व कोर्ट में सरेंडर किया था.
पुलिस ने गैस गोदाम लूटकांड में सरगना टिकलू को ही बताया है. संदीप व टिकलू के अलावे इस कांड में सुनील यादव और सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी पंकज कुमार की संलिप्तता पुलिस ने पायी थी. घटना के महज पांच दिन बाद ही पुलिस की एसआइटी ने गिरोह की पहचान कर ली थी. एक सदस्य मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा गांव निवासी संदीप यादव को गिरफ्तार किया था और गैस गोदाम से लूटी गयी राशि में से 104230 रुपया सहित लूटकांड में प्रयुक्त मैगजीन लगा एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली व एक सैमसंग टैब बरामद किया था. बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड पर नगर थानांतर्गत खोरादह में स्थित भारत गैस एजेंसी (मोडर्न इंटरप्राइजेज) के गोदाम से चार अपराधियों ने नौ जनवरी की संध्या 5:40 बजे पिस्तौल का भय दिखाकर 352470 रुपये लूट लिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें