सर्किट हाउस में नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत मंडल के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत ने की बैठक
Advertisement
गोड्डा लोकसभा को मॉडल के रूप में डेवलप करेगी नाबार्ड
सर्किट हाउस में नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत मंडल के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत ने की बैठक नाबार्ड कोल्ड स्टोरेज पर 25 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार देवघर : शनिवार को देर शाम सर्किट हाउस में नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत मंडल के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बैठक की. इस दौरान नाबार्ड द्वारा गोड्डा […]
नाबार्ड कोल्ड स्टोरेज पर 25 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार
देवघर : शनिवार को देर शाम सर्किट हाउस में नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत मंडल के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बैठक की. इस दौरान नाबार्ड द्वारा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में किये जाने वाली कार्ययोजना पर बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि नाबार्ड गोड्डा संसदीय क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज पर 25 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है, इसमें फूड प्रोसेसिंग प्लांट भी शामिल है. नाबार्ड डेयरी डेवलपेंट प्लांट समेत सिंचाई के क्षेत्र में पैसे देगी.
पूरे गोड्डा लोकसभा को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए नेशनल को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट बाेर्ड व नेशनल शीड्स कॉरपोरेशन के साथ मिलकर आधारभूत संरचना विकसित करेगी. सांसद श्री उक्त प्रस्तावित योजनाओं पर काम करने के लिए उद्योग सचिव व नाबार्ड के निदेशक से फोन पर वार्ता की. इसके लिए सोमवार रांची में उद्योग सचिव नाबार्ड के अधिकारियों की बैठक होगी. सांसद ने कहा कि नाबार्ड की योजनाओं को निर्धारित समय पर धरातल पर उतारा जायेगा, इससे किसानों को लाभ होगा व रोजगार बढ़ेगा. बैठक में नाबार्ड के डीडीएम बैद्यनाथ सिंह भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement