देवघर : सीमावर्ती चकाई थाना क्षेत्र के गोसाइंडीह गांव में बिजली पोल खड़ा करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और देखते-देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा. घटना में लाठी, रड, कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया, जिसमें एक पक्ष के रंजीत सिंह समेत मंटू कुमार सिंह, राजवीर सिंह, राजकिशोर सिंह, पांडव सिंह व गणेश सिंह घायल हो गये.
परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख कर रंजीत को कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया. रंजीत आइसीयू में इलाजरत है. वहीं बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर ने मामले की सूचना नगर थाना को भेज दी है. घायलों का बयान लेने पुलिस अस्पताल पहुंची.