19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूति की मौत पर बवाल

देवघर : सदर अस्पताल में रिखिया थाना क्षेत्र के मनीडीह गांव निवासी अरुण मरीक की पत्नी सीता देवी की प्रसव के बाद हालत बिगड़ी और मौत हो गयी. परिजनों ने सीता के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में बवाल भी किया. मामले की जानकारी होने पर इलाके के जिला परिषद सदस्य के […]

देवघर : सदर अस्पताल में रिखिया थाना क्षेत्र के मनीडीह गांव निवासी अरुण मरीक की पत्नी सीता देवी की प्रसव के बाद हालत बिगड़ी और मौत हो गयी. परिजनों ने सीता के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में बवाल भी किया. मामले की जानकारी होने पर इलाके के जिला परिषद सदस्य के पति सुधीर दास व मुखिया भी पहुंचे.

मामले की जानकारी लेने के बाद जांच कर दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की. हंगामे की सूचना पाकर नगर थाना के एएसआइ भोला प्रसाद यादव पीसीआर टीम के साथ पहुंचे और परिजनों से लिखित आवेदन देने की मांग की. परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद सीता के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतका के शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया. पोस्टमार्टम बोर्ड में डॉ सीके शाही, डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ सुषमा वर्मा शामिल थे. मृतका के पति अरुण ने डॉक्टर की लापरवाही से पत्नी के मौत की शिकायत नगर थाने में दी है.

जिक्र है कि रविवार रात 10 बजे पत्नी सीता देवी को सदर अस्पताल के प्रसूति कक्ष में भर्ती कराया. वहां कोई डॉक्टर नहीं थे. नर्स द्वारा पत्नी का इलाज शुरू किया गया. डॉक्टर अगर उसकी पत्नी का इलाज करते तो मौत नहीं होती. ऐसे में उसकी पत्नी की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हो गयी. अरुण के आवेदन पर नगर थाना में कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

कहते हैं डॉक्टर
सदर अस्पताल के डॉ रवि रंजन ने कहा है कि मरीज को आठ ग्राम हिमोग्लोबीन था. पूर्व में परिजनों को खून की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया था. सामान्य प्रसव के बाद मरीज को पीपीएच (पोस्ट पार्टम हेंब्रेज) डेवलप कर गया. इसके बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर परमजीत कौर व डॉ सीके शाही के साथ खुद काफी प्रयास किया. बच्चादानी निकालने का प्लान किया ही जा रहा था कि मरीज की स्थिति बिगड़ गयी और मौत हो गयी. ऐसे में परिजनों द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें