देवघर : सदर अस्पताल में रिखिया थाना क्षेत्र के मनीडीह गांव निवासी अरुण मरीक की पत्नी सीता देवी की प्रसव के बाद हालत बिगड़ी और मौत हो गयी. परिजनों ने सीता के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में बवाल भी किया. मामले की जानकारी होने पर इलाके के जिला परिषद सदस्य के पति सुधीर दास व मुखिया भी पहुंचे.
मामले की जानकारी लेने के बाद जांच कर दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की. हंगामे की सूचना पाकर नगर थाना के एएसआइ भोला प्रसाद यादव पीसीआर टीम के साथ पहुंचे और परिजनों से लिखित आवेदन देने की मांग की. परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद सीता के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतका के शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया. पोस्टमार्टम बोर्ड में डॉ सीके शाही, डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ सुषमा वर्मा शामिल थे. मृतका के पति अरुण ने डॉक्टर की लापरवाही से पत्नी के मौत की शिकायत नगर थाने में दी है.
जिक्र है कि रविवार रात 10 बजे पत्नी सीता देवी को सदर अस्पताल के प्रसूति कक्ष में भर्ती कराया. वहां कोई डॉक्टर नहीं थे. नर्स द्वारा पत्नी का इलाज शुरू किया गया. डॉक्टर अगर उसकी पत्नी का इलाज करते तो मौत नहीं होती. ऐसे में उसकी पत्नी की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हो गयी. अरुण के आवेदन पर नगर थाना में कार्रवाई की तैयारी चल रही है.