देवघर: देर शाम पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व विधायक सुरेश पासवान पीड़ित परिवार से मिलने डाबरग्राम स्थित उनके आवास पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की शिकार हुई एक छात्र के पिता से मुलाकात कर संवेदना जतायी. मौके पर उन्होंने बताया कि देवघर में घटित घटना बहुत ही शर्मनाक है. जहां आम लोग संरक्षण के लिए जाते हैं.
वहां लोगों से बदतमीजी होती है. पूर्व मंत्री ने कहा, अपने तरह की यह देश की पहली घटना होगी, जिसमें पुलिस वालों ने, पुलिस स्थल पर, पुलिस वालों की बच्ची के साथ ही पहले रेप व हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. चार दिनों बाद पीड़ित के घर पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, वे देवघर में नहीं थे. इस वजह से नहीं आ सके .
पूर्व मंत्री ने कहा कि देवघर एक तीर्थ स्थल है. इस तरह की घटनाओं से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के मन में भय का माहौल बनेगा. मंत्री हाजी ने कहा कि वे इस मामले को लेकर राज्यपाल व डीजीपी से बात करेंगे. पीड़ित परिवार वालों का कहना था कि कुछ लोग आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. पीड़ितों ने मंत्री को बताया कि शनिवार तक यदि मामला साफ नहीं हुआ तो वे सभी दोबारा सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
मिलने वालों में शामिल थे
मंत्री व विधायक के साथ झामुमो नेता ठाकुर अजय सिंह, नगर अध्यक्ष सुरेश साह, नगर सचिव संजय चटर्जी, राकेश रंजन बुलबुल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.