11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायदा नहीं तो बंद करें काउंटर राशि रिकवरी की जायेगी

प्रवेश-कार्ड काउंटर पर नहीं था स्टाफ, भड़के मंदिर प्रभारी, कहा एक भी कंप्यूटर नहीं करता है काम कंपनी के लोग गिनती कर भेजते हैं रिपोर्ट देवघर : बुधवार को बाबा मंदिर में भक्तों की संख्या अधिक होने की वजह से पूरा संस्कार मंडप सुबह से ही भरा रहा. कतार को कंट्रोल करने की व्यवस्था के […]

प्रवेश-कार्ड काउंटर पर नहीं था स्टाफ, भड़के मंदिर प्रभारी, कहा

एक भी कंप्यूटर नहीं करता है काम
कंपनी के लोग गिनती कर भेजते हैं रिपोर्ट
देवघर : बुधवार को बाबा मंदिर में भक्तों की संख्या अधिक होने की वजह से पूरा संस्कार मंडप सुबह से ही भरा रहा. कतार को कंट्रोल करने की व्यवस्था के बारे में जानने के लिये मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे व सीओ जयवर्धन कुमार अचानक मंडप पहुंचे. प्रवेश-कार्ड काउंटर को खाली देखा. तभी वहां का स्टॉफ भी पहुंच गया. स्टॉफ से प्रभारी अंजनी दुबे ने वेतन व सिस्टम के बारे में जानकारी मांगते हुए कहा : मानो, मैं एक भक्त हूं, मुझे जलार्पण करना है, मुझे रजिस्ट्रेशन कराना है. कैसे करोगे, करके दिखाओ. कर्मी ने प्रभारी से पूरी सहजता से कहा : सर सिस्टम काम नहीं करता है. हमलोग गिनती कर रिपोर्ट भेजते हैं.
सारी बाते सुनने के बाद प्रभारी ने सहायक प्रभारी दीपक मालवीय को निर्देश देते हुए कहा कि कंपनी के साथ एकरारनामें को बारीकी से पढ़ें और इसे बंद करने के साथ-साथ कंपनी ने भारत सरकार से अबतक जितने पैसे लिये हैं, उसे रिकवरी के लिये लिखें. इसकी मंदिर में कोई जरूरत नहीं है. मौके पर आनंद तिवारी, सफाई प्रभारी प्रदीप झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें