देवघर : साइबर ठगी से जुड़े मामले को लेकर यूपी पुलिस छानबीन के लिए जसीडीह थाना पहुंची. हालांकि पुलिस को आरोपित का सही ठिकाना नहीं मिल सका और वापस लौट गयी. जानकारी के अनुसार, यूपी के कुलपहाड़ थाना के एक व्यक्ति को मोबाइल पर फोन कर बैंक अधिकारी बताते हुए एटीएम की जानकारी लेकर पैसे की निकासी कर ली थी.
पीड़ित ने घटना को लेकर कुलपहाड़ थाना में मामला दर्ज कराया था. मामले की छानबीन में पुलिस को पता चला कि अपराधी ने झांसा देने के लिए जिस फ़ोन नंबर का उपयोग किया था वह जसीडीह थाना क्षेत्र के नारायणडीह निवासी भीम राणा के नाम से निर्गत है. यूपी पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि नारायणडीह नाम का कोई भी स्थान जसीडीह थाना क्षेत्र में नहीं है. छानबीन के बाद यूपी पुलिस बैरंग खाली हाथ वापस लौट गयी.