21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानाें के 5,361 क्विंटल धान का पैसा बकाया

दावा फेल. 8,161 क्विंटल धान दिया, 2800 का ही भुगतान एक सप्ताह के अंदर भुगतान का दावा फेल कई किसानों का 20 दिन से एक माह तक का भुगतान लंबित देवघर : किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य समय पर भुगतान करने में सरकार इस बार भी पिछड़ रही है. एक सप्ताह में किसानों […]

दावा फेल. 8,161 क्विंटल धान दिया, 2800 का ही भुगतान

एक सप्ताह के अंदर भुगतान का दावा फेल
कई किसानों का 20 दिन से एक माह तक का भुगतान लंबित
देवघर : किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य समय पर भुगतान करने में सरकार इस बार भी पिछड़ रही है. एक सप्ताह में किसानों को सीधे बैंक खाते में पैसे देने की दावे फेल हो रही है. पैक्सों में रजिस्टर्ड किसानों द्वारा धान दिये जाने के बाद भी किसानों को अपनी खून-पसीने की कमाई को पाने के लिए 20 दिन से एक माह तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है. जिले में कुल 49 पैक्सों में धान क्रय केंद्र बनाया गया है. इन पैक्सों में किसानों ने 8,161 क्विंटल धान दिया है,
जिसमें 2800 क्विंटल धान का पैसा ही किसानों को मिला है. शेष 5,361 क्विंटल धान किसानों का पैसा अब तक बकाया है. 1700 रूपया प्रति क्विंटल की दर से कुल 2800 क्विंटल धान के बदले किसानों को 47,60,000 रूपया भुगतान हुआ है. शेष 91,13,700 रुपये अब तक किसानों का बांकी है. बकाया पैसा प्राप्त करने के लिए किसानों को पैक्सों का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
जटिल प्रक्रिया से भुगतान में देरी : पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदारी की जटिल प्रक्रिया की वजह से भुगतान में देरी हो रही है. प्रावधान के अनुसार किसानों द्वारा पैक्स में धान दिये जाने के बाद पैक्स अध्यक्ष की जिम्मेवारी बनती है कि डोर स्टेप डिलेवरी के वाहन के जरिये पैक्स से धान को राइस मिल तक पहुंचाना है. राइस मिल में धान पहुंचने के बाद दूसरे दिन संबंधित किसानों का भुगतान सीधे बैंक खाते में कर दी जायेगी. लेकिन पैक्स से डोर स्टेप डिलेवरी के वाहन द्वारा समय पर राइस मिल तक धान नहीं पहुंचाया जा रहा है. जिन किसानों ने पैक्स में धान दे दिया है, वहां धान एक-एक माह तक पड़ी हुई है.
देवीपुर : बाजार में धान बेचने को मजबूर किसान
देवीपुर प्रखंड में किसान कम दाम पर धान बेचने को विवश हैं. क्षेत्र के किसान देवघर व मधुपुर जाकर 1200 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बाजार में धान बेच रहे हैं. प्रखंड में पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी नहीं हो रही है. कई किसानों ने तो पिछले वर्ष की आर्थिक मार की वजह से इस वर्ष पैक्सों में धान बेचने को तैयार ही नहीं है. किसान नगद पैसे में व्यापारी को धान बेच रहे हैं.
कहते हैं किसान
देवीपुर में पैक्स में धान की खरीदारी नहीं होने से मजबूरी में कम दाम पर धान बेचना पड़ रहा है. किसानों के मेहनत की कमाई का भुगतान समय पर करने में सरकार कभी गंभीरता ही नहीं दिखाती है. इसलिए पैक्सों ने भी रुचि नहीं दिखायी.
-बासुदेव प्रसाद, देवीपुर
पिछले वर्ष पैक्स में देर से भुगतान की वजह से विश्वास उठ चुका है. व्यापारी घर आकर 1200 व 1300 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीद कर ले जा रहे हैं. व्यपारी तुरंत नगद पैसे का भुगतान कर रहे हैं.
– कामदेव प्रसाद, देवीपुर.
पैक्सों से राइस मिल तक धान पहुंचने पर ही दूसरे दिन किसानों को सीधे बैंक खाते में भुगतान किया जा रहा है, यह प्रावधान सॉफ्टवेयर में ही किया गया है. पैक्स अध्यक्ष को गंभीरता दिखाते हुए डोर स्टेप डिलेवरी वाहन धान राइस भेजना है. किसानों से आग्रह होगा वे अपना धान पैक्सों में ही दें, उन्हें उचित समय पर भुगतान मिलेगा.
– प्रवीण कुमार प्रकाश, डीएसओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें