मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चेतनारी गांव में साइबर अपराधी के घर छापेमारी कर चार लाख 20 हजार, दो बाइक, टीवी, फ्रिज आदि सामान की बरामदगी के मामले में पुलिस ने तीन सहोदर भाइयों को आरोपी बनाया है. मामले में एक आरोपी 18 वर्षीय राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसके दो भाई आनंदी यादव व मिथुन यादव को भी नामजद आरोपी बनाया है.
मिथुन भी देवघर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने बताया कि मुख्य रूप से मैट्रिक में पढ़ रहे राजेंद्र व देवघर में रह रहा उसका भाई इस धंधे में संलिप्त थे. पुलिस ने दो बैंक एटीएम व दो मोबाइल भी जब्त किया है. अभी भी पुलिस को ठगी में प्रयुक्त मूल बैंक खाते की तलाश है. घटना को लेकर पालोजोरी पुलिस निरीक्षक डीएन आजाद,
मारगोमुंडा थाना प्रभारी जगदेव पहान तिर्की आदि जांच में लगे रहे. पुलिस को मामले में कई अहम सुराग मिले हैं. बताया जाता है कि इस मामले के उद्भेदन में लगातार हो रहे टेलिफोन कॉल की मुख्य भूमिका रही. पुलिस के साइबर सेल अब जिन नंबरों से लगातार कॉल हो रही है, उन पर नजर रख रही है और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई कर रही है.