देवघर कॉलेज. काफी देर तक कामकाज रहा बाधित
Advertisement
एडमिट कार्ड देर से बंटने पर हंगामा
देवघर कॉलेज. काफी देर तक कामकाज रहा बाधित विरोध की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका का स्नातक खंड एक ओल्ड कोर्स की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. न्यू कोर्स की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. देवघर कॉलेज देवघर में परीक्षार्थियों के बीच विलंब से […]
विरोध की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका का स्नातक खंड एक ओल्ड कोर्स की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. न्यू कोर्स की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. देवघर कॉलेज देवघर में परीक्षार्थियों के बीच विलंब से एडमिट कार्ड बांटे जाने के कारण छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों के हंगामे के कारण कॉलेज में काफी देर तक कामकाज बाधित रहा. विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा सोमवार से निर्धारित था. बावजूद सोमवार की दोपहर में एडमिट कार्ड बांटा गया.
इससे विद्यार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में भी विलंब हुआ. छात्र नेता बिसमभर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के गलत नीति के कारण हर वक्त विद्यार्थियों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन आगे से विद्यार्थियों के हित पर ध्यान नहीं देते हैं तो आंदोलन किया जायेगा. इसके लिए कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन जवाबदेह होंगे.
‘स्नातक खंड एक की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. बारह सौ विद्यार्थी हैं. दो से तीन घंटे में एडमिट कार्ड बांट दिया गया. कोई हंगामा नहीं हुआ. पुलिस बल मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया. ओल्ड कोर्स की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. इसका एडमिट कार्ड रविवार को बांट दिया गया था.’
– डॉ बीके गुप्ता,प्राचार्य, देवघर कॉलेज देवघर.
विद्यार्थियों के विरोध के कारण कॉलेज का कामकाज प्रभावित हुआ
प्राचार्य के हस्तक्षेप के बाद एडमिट कार्ड बांटने में आयी तेजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement