11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर कॉलेज से स्थानांतरित संविदा शिक्षक ने दी आत्महत्या की धमकी

मधुपुर : मधुपुर महाविद्यालय में कार्यरत संविदा शिक्षक सुनील कुमार मीणा ने साहेबगंज कॉलेज हस्तांतरित करने से क्षुब्ध होकर शनिवार को कॉलेज परिसर में आत्महत्या करने की धमकी देकर सनसनी फैला दी. मामला बिगड़ता देख कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. पशुपति कुमार राय ने घटना की लिखित सूचना सिदो-कान्हो-मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावे एसडीओ, […]

मधुपुर : मधुपुर महाविद्यालय में कार्यरत संविदा शिक्षक सुनील कुमार मीणा ने साहेबगंज कॉलेज हस्तांतरित करने से क्षुब्ध होकर शनिवार को कॉलेज परिसर में आत्महत्या करने की धमकी देकर सनसनी फैला दी. मामला बिगड़ता देख कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. पशुपति कुमार राय ने घटना की लिखित सूचना सिदो-कान्हो-मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावे एसडीओ, एसडीपीओ व मधुपुर थाना प्रभारी को दिया है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को भी कॉलेज परिसर में हस्तांतरित संविदा शिक्षक श्री मीणा व कॉलेज के प्राचार्य के बीच तीखी बहस हुई.

क्या है मामला : कॉलेज द्वारा लगाये गये एनएसएस के शिविर से पूर्व कैंप में शामिल प्रतिभागियों के लिए ट्रैक सूट व गर्म कपड़े खरीदने के मामले में श्री मीणा ने कॉलेज के ही कुछ शिक्षकों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इसके बाद कुछ शिक्षकों व श्री मीणा के बीच फागो स्थित एनएसएस कैंप में ही बहस हुई. इस मामले में श्री मीणा ने कॉलेज के एक-एक अवकाश प्राप्त व संविदा शिक्षक समेत चार शिक्षकों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मामला मधुपुर थाना में दर्ज कराया.
इसके बाद मामले की सूचना कॉलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया. पिछले ही सप्ताह विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम बना कर मामले की जांच के लिए मधुपुर कॉलेज भेजा. जांच प्रतिवेदन के बाद संविदा शिक्षक श्री मीणा का तबादला साहेबगंज कॉलेज कर दिया गया. कॉलेज प्रशासन ने उसे विरमित भी कर दिया. इसके बाद मामले से क्षुब्ध मीणा ने कॉलेज में ही आत्महत्या की धमकी दे डाली. इस मामले में संविदा शिक्षक श्री मीणा से संपर्क नहीं हो पाया.
क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्य
प्राचार्य डा. पशुपति कुमार राय ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच टीम के अनुशंसा पर संविदा शिक्षक सुनील मीणा का तबादला साहेबगंज हो गया है. कॉलेज ने उन्हें विरमित भी कर दिया है. लेकिन इसके बाद भी कुछ छात्रों को लेकर मीणा ने शुक्रवार को उनसे तबादला रुकवाने के लिए अनुशंसा पत्र विश्वविद्यालय को भेजने के लिए दबाव डाला और आत्महत्या की धमकी भी उन्होंने देते हुए शनिवार को कॉलेज में उग्र प्रदर्शन कराने की धमकी भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें