Advertisement
हमें एसटी में शामिल किया जाये
झारखंड प्रजापति महासंघ की ओर से किया गया आयोजन देवघर : झारखंड प्रजापति महासंघ जिला इकाई देवघर की ओर से इंडोर स्टेडियम में वार्षिक सम्मेलन सह प्रजापति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कुम्हार प्रजापति जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया गया. समाज के लोगों ने […]
झारखंड प्रजापति महासंघ की ओर से किया गया आयोजन
देवघर : झारखंड प्रजापति महासंघ जिला इकाई देवघर की ओर से इंडोर स्टेडियम में वार्षिक सम्मेलन सह प्रजापति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कुम्हार प्रजापति जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया गया. समाज के लोगों ने बाल विवाह पर प्रतिबंध, दहेज लेने-देने का विरोध व भ्रुण हत्या नहीं करने का संकल्प लिया.
इसमें मुख्य अतिथि बेरमो विधायक योगेंद्र महतो बाटुल ने कहा कि समाज में कुरीतियों को दूर करना होगा. इसके लिए दहेज प्रथा, भ्रुण हत्या व अशिक्षा को दूर करना होगा. बिना शिक्षा के समाज आगे नहीं बढ़ सकता है. विशिष्ट अतिथि सह माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्रीचंद्र प्रजापति ने बोर्ड के फंड का मामला रखा. उन्होंने बताया कि सरकार ने बोर्ड का गठन कर दिया है, लेकिन अभी फंड की कमी है. बिना फंड का कुछ नहीं हो सकता है.
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र महतो, राजेंद्र पंडित, ईश्वर चंद्र प्रजापति, प्रदेश मंत्री महादेव पंडित आदि ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर सुरेश पंडित, जिला सचिव महादेव पंडित, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र पंडित, कुलेश्वर पंडित, दिनेश्वर पंडित, गोपाल पंडित, हरेराम पंडित, प्रहलाद पंडित, भाग्यधर पाल, चक्रधर पंडित, मधुसूदन पंडित, गोपाल पंडित, कामेश्वर पंडित आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement