11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मिनट का था काम, दिन भर परेशान रही दो हजार की आबादी

विडंबना. बैजनाथपुर-रामपुर में 14 घंटे गुल रही बिजली देवघर : बैजनाथपुर-रामपुर इलाके के लोग सोमवार को दिन भर बिजली की समस्या से जुझते रहे. ट्रांसफॉर्मर में जोरदार आवाज के साथ फॉल्ट के कारण करीब 14 घंटे तक बिजली ठप रही, जबकि इस फॉल्ट का ठीक करने में करीब 10 मिनट का समय लगता. ठंड में […]

विडंबना. बैजनाथपुर-रामपुर में 14 घंटे गुल रही बिजली

देवघर : बैजनाथपुर-रामपुर इलाके के लोग सोमवार को दिन भर बिजली की समस्या से जुझते रहे. ट्रांसफॉर्मर में जोरदार आवाज के साथ फॉल्ट के कारण करीब 14 घंटे तक बिजली ठप रही, जबकि इस फॉल्ट का ठीक करने में करीब 10 मिनट का समय लगता. ठंड में सुबह पांच बजे से बिजली गुल रहने से बैद्यनाथपुर-रामपुर मुहल्ले की करीब दो हजार आबादी दिनभर परेशान रही. मकर संक्रांति को लेकर लोग सुबह में स्नान करने के लिए परेशान दिखे.
बिजली नहीं रहने के कारण सुबह में घरों की टंकी में पानी नहीं चढ़ पाया और लोग पानी के इंतजार में बैठे रहे. वहीं जिनके घर की टंकी में पानी था, वे पानी को गर्म नहीं कर सके. बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी हुई. इधर, मुहल्लेवासी बिजली विभाग कार्यालय को फोन कर इसकी जानकारी देते रहे. वहीं ट्रांसफाॅर्मर के आसपास रहनेवाले लोगों ने बताया कि अहले सुबह ट्रांसफाॅर्मर में जोरदार आवाज हुआ था.
चार घंटे बाद हुई मरम्मत
लोगों ने सुबह 9.30 बजे बिजली विभाग के पदाधिकारी को फोन पर बिजली गुल होने की शिकायत की. वहीं सूचना देने के बावजूद तीन-चार घंटे गुजर जाने के बाद भी बिजली की मरम्मत न हो सकी. तब परेशान होकर मुहल्ले से कुछ लोग राजा बगीचा मुहल्ला स्थित बिजली कार्यालय पहुंचे अौर पदाधिकारियों से मिल कर अपनी समस्या रखी.
डेढ़ घंटे बाद फिर गुल हो गयी बिजली
विभागीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद दोपहर लगभग 3.30 बजे विभाग के मिस्त्री ने आकर फाॅल्ट को ठीक किया. मगर एक बार फिर शाम पांच बजे के करीब बिजली गुल हो गयी. बिजली उपभोक्ताअों ने पुन: विभाग के कार्यालय में सूचना दी, इसके बाद दोबारा लाइन की मरम्मत करने के बाद आठ बजे बिजली बहाल हो सकी.
कहते हैं मुहल्लेवासी
सुबह-सुबह बिजली नहीं रहने के कारण टंकी में पानी नहीं चढ़ सका. वहीं पानी गरम नहीं होने के कारण बच्चों को ठंडे पानी में स्नान कराना मुश्किल हो गया.
– सर्वेश्वर चौधरी
बिजली नहीं रहने के कारण वाटर पंप नहीं चल सका. इस कारण छोटे-छोटे बच्चों को ठंड के बाद भी चापानल पर जाकर स्नान करना पड़ा.
-विश्वनाथ प्रसाद
बिजली न रहने के कारण घर का काम प्रभावित हो गया. पानी नहीं रहने से परेशानी हुई. वहीं अंधेरे में घरेलू कार्य निबटाना पड़ा.
-शंभू शर्मा
बिजली गुल रहने के कारण बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पानी के लिए घर के समीप चापानल से बच्चों को पानी ढोकर लाना पड़ा.
-अशोक कुमार
सुबह से ही मुहल्ले में बिजली गुल थी. इससे दिनभर फैक्टरी का काम बंद रहा. दिनभर मजदूरों को बिठा कर भुगतान करना पड़ा. बिजली के लिए कई बार शिकायत की.
-वीरेंद्र शर्मा
सुबह से बिजली गुल थी. इस कारण पंप से पानी चढ़ाने में दिक्कत हुई. दोपहर बाद बिजली आ जाने के बाद पंप को चलाया जा सका.
– शिवनारायण
बिजली के अभाव में घर का कामकाज प्रभावित रहा. सुबह में बच्चों की पढ़ाई बाधित रही. सूचना देने के बाद भी घंटों बिजली गुल रही.
-गुलाब शर्मा
बिजली नहीं रहने से पानी की फैक्टरी बंद रही. बिजली के अभाव में पंप नहीं चलने से पानी का न स्टॉक हुआ अौर न सप्लाई हो सकी.
-नारायण मंडल
बिजली के अभाव में सुबह से ही परेशानी शुरू हो गयी. एक तरफ जहां पानी के अभाव में घरेलू कामकाज नहीं कर पाये, वहीं रोशनी के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई.
-मुकेश शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें