11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पर एफआइआर, कुंडा थानेदार निलंबित

कार्रवाई. सहायक खनन पदाधिकारी व कुंडा थानेदार ने पुलिस बल के साथ मधुबन, कुसुमडीह सहित अन्य गांवों में की छापेमारी देवघर : कुसुमडीह गांव में अवैध तरीके से बालू स्टॉक कर बालू की तस्करी बिहार में करने की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आयी. आनन-फानन में सहायक खनन पदाधिकारी राजेश […]

कार्रवाई. सहायक खनन पदाधिकारी व कुंडा थानेदार ने पुलिस बल के साथ मधुबन, कुसुमडीह सहित अन्य गांवों में की छापेमारी

देवघर : कुसुमडीह गांव में अवैध तरीके से बालू स्टॉक कर बालू की तस्करी बिहार में करने की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आयी. आनन-फानन में सहायक खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, कुंडा थाना प्रभारी सहित पुलिस बलों के साथ कुसुमडीह मुर्गी फर्म दीवार से सटी चहारदीवारी में छापेमारी करने पहुंचे.
वहां अवैध स्टॉक किये 2500 सीएफटी बालू जब्त किया. इसके बाद कुंडा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव स्थित ईंट भट्ठा के समीप चन्द्रशेखर दुबे के प्लॉट पर छापेमारी कर 5000 सीएफटी बालू जब्त किया. कुसुमडीह में अवैध बालू स्टॉक करने के आरोप में दोनिहारी निवासी श्याम बाबू दुबे व मधुबन में अवैध बालू स्टॉक करने के आरोप में चन्द्रशेखर दुबे पर खनन पदाधिकारी ने कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. दोनों पर बिना लाइसेंस के बालू उठाव कर स्टॉक व अवैध व्यापार करने का आरोप लगाया गया है. मामले में खनन पदाधिकारी व एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट पर एसपी ने कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन की लापरवाही पाया है. इस आरोप में एसपी ने कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन को निलंबित कर दिया.
रात भर में हटा लिया गया बालू
शनिवार को बालू का पहाड़ दूसरे दिन मैदान में बदल गया. यहां रातभर में ही बालू को हटा दिया गया. सैकड़ों ट्रक बालू एक रात में ही हटा लिया. शनिवार दिन में भी ट्रैक्टर से बालू ले जाते देखा गया. कुसुमडीह में आमतौर पर बालू का उठाव रात्रि 12 बजे से ट्रक से होता था. वहीं शनिवार को बालू डंप होने का काम भी पूर्णत: बंद था. एक भी ट्रैक्टर बालू लेकर कुसुमडीह गांव की ओर नहीं आया. इस दौरान बालू माफियाओं ने एक-दो आदमी को उसे देखने के लिए रखा था. वह दूर से ही हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे.
सहायक खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कुंडा थाना में दर्ज कराया मामला
मधुबन निवासी चन्द्रशेखर दुबे व दोनिहारी निवासी श्यामबाबू दुबे को बनाया गया है आरोपित
श्यामबाबू दुबे पर कुसुमडीह में बालू स्टॉक करने का आरोप
क्या कहते हैं सहायक खनन पदाधिकारी
सहायक खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि बालू डंप की घटना सही थी. कुसुमडीह, मधुवन सहित कई जगहों में छापेमारी की गयी. इसमें दो लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए कुंडा थाना में दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें