13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवक को बनाया बंधक

10 हजार रिश्वत नहीं देने पर सूची से नाम काटने का आरोप सूची से नाम काटने की भी बीडीओ से की शिकायत कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क जाम करने का दिया अल्टीमेटम रामगढ़ : प्रखंड के कारुडीह पंचायत के पंचायत सेवक सुरेंद्र साह को गुरुवार को जोरडीहा गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने चार घंटा तक […]

10 हजार रिश्वत नहीं देने पर सूची से नाम काटने का आरोप

सूची से नाम काटने की भी बीडीओ से की शिकायत
कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क जाम करने का दिया अल्टीमेटम
रामगढ़ : प्रखंड के कारुडीह पंचायत के पंचायत सेवक सुरेंद्र साह को गुरुवार को जोरडीहा गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने चार घंटा तक बंधक बनाकर रखा. इसकी सूचना मिलते ही मुखिया दीवाली देहरीन व रामगढ़ पुलिस ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझाकर पंचायत सेवक को मुक्त कराया. बीडीओ के समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि 2016-17 में गांव के 28 लोगों का नाम पीएम आवास स्वीकृत था. लोगों ने यह भी बताया की पीएम आवास में डाटा कनेक्शन के दौरान पंचायत सेवक सुरेंद्र साह ने आठ लाभुक सुभाष मिर्धा, हरि प्रसाद मिर्धा, लखि दासिन, ओपिन दास, कृष्ण कुमार रुज, रामेश्वर मिर्धा, लोबिन मिर्धा, जिया दास तथा लाल मिर्धा समेत आठ लाभुकों से पीएम आवास में 10-10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.
लाभुकों ने असर्मथता जताने पर पंचायत सेवक ने स्वीकृत्त सूची से आवास हटाने की धमकी देने लगे. बाद में लाभुकों ने देखा की जोरडीहा मे कुल स्वीकृत 28 में से जो आठ लाभुकों ने घुस नहीं दी थी, तो नाम सूची में काट दिया गया था. गुरुवार को जैसे ही पंचायत सेवक जोरडीहा गांव पहुंचे ग्रामीणों ने 11 से 3 बजे तक सुरेंद्र साह को बंधक बना कर रखा. रामगढ़ थाना के एसआइ मनोज कुमार ने घटनास्थल से पंचायत सेवक को मुक्त कराया. वहीं बीडीओ ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद कहा कि 2016-17 मे पीएम आवास के लिए ग्रामसभा की पंजी के जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर पंचायत सेवक पर कार्रवाई नहीं हुई ओर लोगो को स्वीकृत पीएम आवास नहीं मिला तो गोड्डा-दुमका सड़क मार्ग को जाम किया जायेगा. वहीं बीडीओ साईमन मरांडी ने बताया कि पंचायत सेवक बहरहाल कारुडीह पंचायत से हटाया जायेगा. उसके बाद उसके विरुद्ध कार्रवाई की जोयगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें