13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बेचना बंद करो, घर तोड़ना बंद करो

िवरोध. वार्ड 10 की महिलाओं ने निकाला जुलूस, दुकानदारों को किया खबरदार देवघर : वार्ड नं 10 में कोरियासा महिला समिति के बैनर तले वार्ड पार्षद चंदा देवी के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के विरोध में विशाल जुलूस निकाला गया. वार्ड के शराब विक्रेताओं को खबरदार किया. जुलूस कोरियासा से निकल कर वार्ड क्षेत्र […]

िवरोध. वार्ड 10 की महिलाओं ने निकाला जुलूस, दुकानदारों को किया खबरदार

देवघर : वार्ड नं 10 में कोरियासा महिला समिति के बैनर तले वार्ड पार्षद चंदा देवी के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के विरोध में विशाल जुलूस निकाला गया. वार्ड के शराब विक्रेताओं को खबरदार किया. जुलूस कोरियासा से निकल कर वार्ड क्षेत्र के बसमत्ता, गुगलीडीह, नारायण कॉलोनी आदि जगहों में भ्रमण किया. इसमें दर्जनों महिलाओं ने शराब बेचना बंद करो.., घर तोड़ना बंद करो.., मुहल्ला में गंदगी करना बंद करो.., असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बंद करो.., आदि नारेबाजी की गयी. नगर निगम की उप महापौर नीतू देवी भी जुलूस में शामिल रही. पार्षद चंदा देवी ने कहा कि छोटे से वार्ड में गुपचुप तरीके से पांच जगहों में शराब की बिक्री की जा रही है.
स्कूल के बगल में भी दारू बेचा जाता है. कई बार चेतावनी देने के बाद भी शराब बिक्री का धंधा बंद नहीं किया जा रहा है. इससे घरेलू हिंसा बढ़ गयी है. मुहल्ले में शाम होते ही दूर-दूर के असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. डिप्टी मेयर नीतू देवी ने कहा कि पार्षद चंदा देवी ने वार्ड के स्कूल व मंदिर के बगल में भी गुपचुप तरीके से देशी दारू बिकने की शिकायत मिली. इसका विरोध होना जरूरी है.
नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता था. जुलूस में रीना देवी, गीता देवी, रूपा देवी, अंजू देवी, दुलजारी देवी, मंसा देवी, चमेली देवी, सोनी देवी, सोनी देवी, तीता देवी, पूनम देवी, मीरा देवी, रीता देवी, गीता देवी, ललिता मंडल, कृष्णा देवी, प्रमिला देवी, दानो देवी, बिंदू देवी, राखी देवी, अनिता देवी, अंशु देवी, लारो देवी, निबूआ देवी, पुष्पा देवी, सीतली देवी, जमनी देवी, कलावती देवी, अनिता देवी, रेशमा देवी, महेश्वरी देवी, रेणु देवी, बासु तुरी, मुरारी रमानी, धर्मेंद्र रमानी, चंद्रकांत दूबे, कृष्णा कुमार राम, छोटू मंडल, प्रकाश शर्मा, शशि सिंह, रोहित ठाकुर आदि ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें