देवघर: मछली मारने को लेकर हुई मारपीट में घायल हुए कल्याणपुर निवासी कांग्रेस तुरी उर्फ खेरू तुरी की इलाज के दौरान रविवार रात मौत हो गयी. बताया जाता है कि होली में मछली मारने को लेकर हुई मारपीट में वह घायल हो गया था. कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में उसे भरती कराया गया था. एक महीने 10 दिन तक इलाज चलने के बाद रविवार रात में उसकी मौत हो गयी.
सुबह में परिजनों सहित अन्य ने कांग्रेस के शव के साथ सत्संग चौक के समीप सड़क जाम कर दिया था. जाम करने वाले कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने पहले समझा कर व कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समर्थकों को हटाने का प्रयास किया.
इसके बावजूद भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए तब पुलिस ने जबरन जाम समर्थकों को हटाया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस के अनुसार कांग्रेस के साथ मारपीट को लेकर नगर थाना कांड संख्या 154/14 भादवि की धारा 31, 323, 337, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले में कल्याणपुर के ही राधे पंडित, लखी पंडित, गौरी पंडित, गोनो पंडित, तुलसी पंडित, चंदू पंडित, वीता पंडित, प्रकाश पंडित व सुनील पंडित को आरोपित बनाया गया था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामला स्पष्ट होगा, तभी आगे की कार्रवाई की जायेगी.