प्रेस व पुलिस के एक दर्जन वाहनों से वसूला गया जुर्माना
Advertisement
बाइक चालकों सहित ओवरलोड ऑटो से वसूला गया जुर्माना
प्रेस व पुलिस के एक दर्जन वाहनों से वसूला गया जुर्माना प्रशासनिक पदाधिकारियों ने डढ़वा के समीप चलाया वाहन चेकिंग अभियान देवघर : देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित डढ़वा नदी के समीप जोरदार वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसका नेतृत्व एसडीअो राम निवास यादव ने किया. चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन के चालकों का हेलमेट व कागजात, […]
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने डढ़वा के समीप चलाया वाहन चेकिंग अभियान
देवघर : देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित डढ़वा नदी के समीप जोरदार वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसका नेतृत्व एसडीअो राम निवास यादव ने किया. चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन के चालकों का हेलमेट व कागजात, तिपहिया वाहन चालकों से कागजात व क्षमता से अधिक यात्रियों के बिठाने पर अोवरलोडिंग की जांच की गयी तथा दोषी पाये जाने पर जुर्माना वसूला गया. वहीं चारपहिया वाहन चालकों को आवश्यक रूप से सीट बेल्ट लगाने का निर्देश दिया गया. चेकिंग के दौरान प्रेस व पुलिस लिखे करीब एक दर्जन दोपहिया वाहनों को रोककर जांच की गयी. इस दौरान नंबर प्लेट पर प्रेस व पुलिस लिख कर नियमों का उल्लंघन करने व बिना हेलमेट के परिचालन करने पर जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा कई चारपहिया वाहनों के शीशे से काली फिल्म हटायी गयी.
कहते हैं एसडीअो
एसडीअो रामनिवास यादव ने बताया कि शहर व आसपास की सड़कों पर लगातार दुर्घटना होने से लोगों की मौत हो रही है. यह काफी चिंताजनक है. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की अोर से चेकिंग अभियान चला कर वाहन चालकों को अनुशासित रखने, यातायात नियमों का पालन कराने व अोवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरती गयी. इसी क्रम में सड़क किनारे खड़े जेसीबी मशीन व ट्रक मालिक को दो घंटे के अंदर वाहन नहीं हटाने पर जब्त करने का निर्देश दिया गया है.
स्कूली वाहन को रोक कर दिया निर्देश
चेकिंग के दौरान स्कूली बच्चों को बिठा कर ले जा रहे स्कूली वाहनों को सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया. अभियान में डीटीअो प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीअो दीपक पांडेय, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एसआइ एसएच खान, पीसीआर प्रभारी एस खान समेत एक दर्जन पुलिस कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement