देवघर: मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा के समीप बांझी गांव निवासी नीलेश राज इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट पद नियुक्त हुए हैं. 10 दिसंबर को नीलेश गया ओटीए से पास आउट हुए. पासिंग आउट परेड में अफगानिस्तान सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मो शरीफ मुख्य अतिथि थे. सैन्य नियमावली के तहत नीलेश को उनके पिता भागीरथ मंडल व मां नमिता मंडल ने बैच लगाया. पास आउट के बाद 11 दिसंबर को नीलेश अपने माता-पिता के साथ बांझी गांव पहुंचे.
नीलेश अपनी दादी चुनेश्वरी देवी को गले से लगा लिया. नीलेश के पिता भागीरथ मंडल भी एयरफोर्स में वारंट ऑफिसर हैं. नीलेश ने कहा कि उनके दादा स्वर्गीय दीनानाथ मंडल एक किसान थे. उनकी इच्छा थी कि उनके परिवार के सदस्य देश की सेवा में सेना का अधिकारी बने. पिता ने एयरपोर्ट में योगदान जरूर दिया था, लेकिन लंबे समय बाद वे एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर बन पाये. नीलेश ने कहा कि दादाजी का सपना पूरा कर खुशी हुई है.