देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला संकाय की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन आर मित्र प्लस टू स्कूल में 26 अप्रैल से प्रारंभ होगा. उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए मुख्य परीक्षक सहित कुल 78 सहायक परीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
केंद्राधीक्षक के रूप में स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरभद्र पांडेय कार्य करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्य परीक्षक सहित सहायक परीक्षक 26 अप्रैल को योगदान करने के बाद उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में जुट जायेंगे.
उन्होंने कहा कि उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. साथ ही साथ मूल्यांकन के बाद उत्तरपुस्तिका को उसी दिन सील कर मार्क्स फोलियो पर परीक्षक स्वयं मार्क्स इंगित करेंगे. मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा. मुख्य परीक्षक सहित सहायक परीक्षक एवं सेंटर के कर्मियों को फोटो पहचान पत्र लगाना अनिवार्य होगा. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के दौरान कोई भी परीक्षक अपने कक्ष को छोड़ किसी दूसरे के कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे. केंद्र पर मुख्य परीक्षक सहित सहायक परीक्षक को बैज आदि लगाना अनिवार्य होगा.