13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी ग्रामोद्योग का आधुनिक सिलाई एवं रेडिमेट गारमेंट प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन, सांसद का छलका दर्द, चार साल में नहीं बन पाया मेगा कलस्टर

देवघर : चार साल में देवघर में मेगा कलस्टर का एक ईंट तक नहीं जुड़ पाया. संसद में मुद्दे को उठाने के बाद बड़ी मुश्किल से मेगा कलस्टर लाये. इसकी नींव पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रखी थी, लेकिन उस पर अब तक कोई काम नहीं हुआ. खादी ग्रामोद्याेग में भी कोई काम नहीं हो […]

देवघर : चार साल में देवघर में मेगा कलस्टर का एक ईंट तक नहीं जुड़ पाया. संसद में मुद्दे को उठाने के बाद बड़ी मुश्किल से मेगा कलस्टर लाये. इसकी नींव पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रखी थी, लेकिन उस पर अब तक कोई काम नहीं हुआ. खादी ग्रामोद्याेग में भी कोई काम नहीं हो रहा है.
यह दर्द गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड, देवघर में आधुनिक सिलाई एवं रेडिमेड गारमेंट्स प्रशिक्षण, सूती वस्त्र बुनाई अौर तसर सूत कटाई प्रशिक्षण इकाई के उदघाटन के अवसर पर बयां किया. सांसद बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मेगा कलस्टर बन जाता है तो भगैया सिल्क को पहचान मिलती. लेकिन, सरकार मयूराक्षी सिल्क की ब्रांडिंग कर रही है. मुख्यमंत्री ने झारखंड में खादी के विकास के लिए एक बढ़िया काम किया है कि अब संजय सेठ जैसे व्यक्ति को इसकी कमान सौंपी है. उम्मीद है कि अब खादी ग्रामोद्योग के दिन बहुरेंगे.
जमीन मुहैया कराने का सांसद ने दिया आश्वासन
मौके पर सांसद निशिकांत ने इसके लिए देवघर में इंपोरियम खोले जाने को लेकर स्थल मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने खादी बोर्ड के चेयरमेन को पुराना सदर अस्पताल, मदरसा व जिला परिषद कार्यालय परिसर में से किसी एक स्थल के चयन करने की बात कही. साथ ही कहा कि खादी के क्षेत्र में स्वरोजगार की आपार संभावनाएं है. खादी बोर्ड की नयी योजनाओं से खास कर इस क्षेत्र में सिल्क धागे और वस्त्र उत्पादन का कार्य कर रहे कारीगरों को काफी लाभ होगा.
मौके पर ये थे उपस्थित
उदघाटन के अवसर पर खादी बोर्ड की सदस्य ममता साह, खादी बोर्ड की डिप्टी सीइअो सुमन पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, रेड क्राॅस के चेयरमैन अरुण गुटगुटिया समेत दर्जनों लोग मौज्ूद थे. कार्यक्रम का संचालन खादी बोर्ड के पदाधिकारी सुधीर सिंह कर रहे थे.
देवघर में जल्द खुलेगा राष्ट्रीय स्तर का खादी इंपोरियम : संजय सेठ
मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने जल्द ही देवघर में एक राष्ट्रीय स्तर का इंपोरियम (शो-रूम) खोलने का निर्णय लिया है. इंपोरियम खुलने से इस क्षेत्र में खादी वस्तुओं के उत्पादन को राष्ट्रीय पहचान मिल सकेगी. प्रधानमंत्री की मीठी क्रांति की परिकल्पना को साकार करने के लिए झारखंड खादी बोर्ड ने राज्य में वृहत पैमाने पर मधुमक्खी पालन की योजना को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया है. योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षित कर शहद उत्पादन के जरिये आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है. अंत में देवघर के निरंजन टेक्साइल की समस्या को निबटाने का आश्वासन दिया.
नेशनल सीड कॉरपोरेशन के लिए मांगी जमीन
सांसद ने चेयरमेन से झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की जमीन पर नेशनल सीड कॉरपोरेशन केंद्र खोले जाने के लिए जमीन मांगी. ताकि इस क्षेत्र के किसानों की समस्या को दूर किया जा सके.
अनुपस्थित रहीं मेयर
कार्यक्रम में मेयर रीता राज खवाड़े नहीं दिखीं. कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में उनका नाम था.
चंदे में मांगा गोबर
खादी बोर्ड के अधिकारी सुधीर सिंह ने शहरवासी ने 100 ट्रेलर गोबर की मांग की, ताकि परिसर की मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा सके. ऐसा उन्होंने ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किया है. इससे किसान व खादी बोर्ड की आमदनी बढेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें