रैली आजाद चौक से निकल कर बड़ा बाजार, बुद्ध राम साह चौक, एसबी राय रोड, पुन: आजाद चौक, शीतला मंदिर, टावर चौक, राय एंड कंपनी, पुराना सदर अस्पताल, नगर थाना होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंची. यहां दो घंटे तक निगम का घेराव किया. इस दौरान निगम के विरोध में नारेबाजी की गयी. रैली के निगम पहुंचने पर सीइओ व अधीक्षण अभियंता ऑफिस में मौजूद नहीं थे.
इससे प्रदर्शन कर रहे लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी. इसके बाद निगम से पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी निगम कार्यालय पहुंची. सीइओ की अनुपस्थिति में मांगों का ज्ञापन कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला को सौंपा गया. रैली में देवघर कपड़ा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पंकज पंडित, देवघर फुटपाथ संघ के दिलीप वर्णवाल, शंकर दास, जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान, बिरजू राउत, पार्षद आशीष कुमार झा, रवि राउत, बिहारी महतो, सुनील गुप्ता, प्रभु शंकर मिश्र, नित्यानंद केसरी, उमा शंकर नरौने, अमृत मिश्रा, राजेश कुमार, अशोक मठपति, दीपक खवाड़े, पिंकू नरौने, अनूप वर्णवाल, सूरज फलाहारी, नूर अली, जफर आलम, उत्तम सुराना, सुमित जैन, धनंजय खवाड़े सहित दर्जनों लोग शामिल थे.