14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स वसूलने में आगे, होल्डिंग नंबर देने में पिछड़ा निगम फैक्ट फाइल

सात करोड़ 30 लाख 30 हजार 885 रुपये की आमदनी हुई होल्डिंग टैक्स से 48 हजार 769 लोगों ने जमा किया टैक्स 29 हजार 519 लोगों का बना है सेम नंबर 4538 लोगों का हुआ वेरिफिकेशन देवघर : नगर निगम को होल्डिंग टैक्स से करोड़ों की आमदनी हुई. चार माह में 48 हजार 769 लोगों […]

सात करोड़ 30 लाख 30 हजार 885 रुपये की आमदनी हुई होल्डिंग टैक्स से

48 हजार 769 लोगों ने जमा किया टैक्स
29 हजार 519 लोगों का बना है सेम नंबर
4538 लोगों का हुआ वेरिफिकेशन
देवघर : नगर निगम को होल्डिंग टैक्स से करोड़ों की आमदनी हुई. चार माह में 48 हजार 769 लोगों ने टैक्स जमा किया. इसमें मात्र 16 लोगों को होल्डिंग नंबर मिला है.
होल्डिंग टैक्स निर्गत करने की औसत एक प्रतिशत से भी कम है. निगम अब तक सेम नंबर बनाने में ही व्यस्त है. चार माह में मात्र 29,519 सेम नंबर ही जारी हो पाया है. जबकि 4538 घरों का वेरिफिकेशन हो सका है.
निगम को हुई सात करोड़ की आमदनी : होल्डिंग टैक्स वसूली का दायित्व एपीएस कंपनी को दी गयी है. कंपनी ने तय सीमा के अंदर सात करोड़ तीस लाख 30 हजार 885 रुपये वसूल कर दिया है.
40 हजार सेफ भरनेवालों में से मात्र 16 को मिला होल्डिंग नंबर
क्या है प्रक्रिया
होल्डिंग टैक्स जमा करने के बाद सेफ नंबर के आधार पर निगम से सेम नंबर निकलेगा. यह नंबर एसपीएस कंपनी के पास जायेगी. वहां से कंपनी के आदमी स्पॉट वेरिफिकेशन करने जायेंगे. वह रिपोर्ट निगम टैक्स दारोगा के पास जायेगा. वह पूरी रिपोर्ट निगम सीइओ को देंगे. सीइओ पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद होल्डिंग नंबर जारी करेंगे.
ठगा महसूस कर रहे हैं लोग
लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्हें फाइन का डर दिखा कर बकाया टैक्स ले लिया. अब होल्डिंग के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है. कभी एसपीएस कार्यालय जाना पड़ता है तो कभी निगम कार्यालय. हर जगह आश्वासन देकर भेज दिया जाता है.
क्या कहते हैं नोडल पदाधिकारी
नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सीइओ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर सेम नंबर तेजी से जेनरेट किया जा रहा है. इसमें 10 कर्मियों को लगाया गया है. इसे एक माह के अंदर काम पूरा करने को कहा गया है. कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण देर हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें