देवघर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की बैठक न्याय सदन में हुई. इसमें पीएलवी व पैनल लाॅयर ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डालसा के सचिव पीके शर्मा ने कहा कि सौ दिनों तक पीएलवी व पैनल लॉयर जिले के हरेक गांव में जायेंगे व कानूनी जानकारी देंगे. इसे सफल बनाने के लिए सबों को निर्देश दिया गया. यह कार्यक्रम नौ नवंबर से सिविल कोर्ट से आरंभ होगा, जो सौ दिनों तक चलेगा.
बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान सबों को कानून की सामान्य जानकारी पारा लीगल वोलेंटीयर देंगे. न्याय से कोई वंचित नहीं रहे का संदेश घर घर पहुंचाया जायेगा. बैठक में डालसा सचिव के अलावा पैनल लॉयर एसके मिश्र समेत दर्जनों अधिवक्ता व पीएलवी मौजूद थे.