यह वर्ष 2013 से शुरू किया गया था. योजना का कार्य करीब-करीब पूर्ण हो चुका है. तीन माह पूर्व बिना फिल्टर के पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. बंझेटा, जरकाही व हेठडीह में पानी अब तक नहीं पहुंचा हैं. इधर ग्रामीणो ने कहा कि पंचायत के दुन्वाडीह गांव मे बिना फिल्टर का आ रहा है. संवेदक ने कनेक्शन देने के लिए हर घर से 350-400 रुपये लिये हैं.
Advertisement
लापरवाही: लोगों ने सोचा था मिलेगा साफ पानी, लेकिन हो रही बिना फिल्टर जलापूर्ति
सारठ :बामनगामा पंचायत के घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर छह करोड़ 34 लाख की लागतत से बनायी गयी जल मीनार से अब तक ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध नहीं कराया गया जा सका है. पंचायत के बामनगामा, हेठडीह, मझलाडीह, महराजगंज,बंझेटा,ताराटांड,दुन्वाडीह,बांधडीह व बसाहाटांड़ पंचायत का नावाडीह गांव के हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध […]
सारठ :बामनगामा पंचायत के घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर छह करोड़ 34 लाख की लागतत से बनायी गयी जल मीनार से अब तक ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध नहीं कराया गया जा सका है. पंचायत के बामनगामा, हेठडीह, मझलाडीह, महराजगंज,बंझेटा,ताराटांड,दुन्वाडीह,बांधडीह व बसाहाटांड़ पंचायत का नावाडीह गांव के हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर बामनगामा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण तत्कालीन मुखिया महेश कुमार सिंह की पहल पर स्वीकृति दिलायी गयी थी.
समस्या का किया जायेगा समाधान
कहती हैं मुखिया
मुखिया रेणु सिंह ने कहा कि योजना तीन माह पूर्व चालू कर दी गयी है. जो जलापूर्ति की जा रही है, वह बिना फिल्टर के है. इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की आशंका हैं. इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए.
कहते हैं एइ
सहायक अभियंता नवीन भगत ने कहा कि संवेदक शिल्पी कंस्ट्रक्शन से पत्राचार किया गया है. विभाग को सूचना है कि है बिना फिल्टर के पेयजलापूर्ति हो रही है. वहां भी पहुंचाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement