गायिका श्रद्धा दास के भजनों पर झूमे देवघरवासी
Advertisement
मेरी मुश्किल डगर भोले…
गायिका श्रद्धा दास के भजनों पर झूमे देवघरवासी जुगलबंदी ने बांधा समां सारेगामापा 2006 में टॉप फाइव में बना चुकी है जगह कलर्स चैनल, स्टार प्लस में कार्यक्रम करने के साथ बॉलीवुड फिल्मों के गानों में दी है आवाज देवघर : सारेगामापा फेम व बॉलीवुड गायिका श्रद्धा दास के भजनों पर बाबा नगरी झूम उठी. […]
जुगलबंदी ने बांधा समां
सारेगामापा 2006 में टॉप फाइव में बना चुकी है जगह
कलर्स चैनल, स्टार प्लस में कार्यक्रम करने के साथ बॉलीवुड फिल्मों के गानों में दी है आवाज
देवघर : सारेगामापा फेम व बॉलीवुड गायिका श्रद्धा दास के भजनों पर बाबा नगरी झूम उठी. श्रद्धा की गायकी व उसके पिता रमेश दास द्वारा ढोलक पर जुगलबंदी ने देर रात तक समां बांधे रखा. बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के बैनर तले मास व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन की संध्या पर बाबा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धा की टीम में आये गायक बलदेव सिंह व राजेश्वर सिंह ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया. इसके बाद श्रद्धा ने ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय…, मेरी मुश्किल डगर भोले कर दे…, खुला मेरे भोले का भंडार है…, सत्यम शिवम सुंदरम…, नाग गले में विषधर काला…,
चल बाबा के द्वार खजाना मिलेगा… आदि भजन प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्तन मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र, नरेन कर्म्हे, भाई बलियासे, सुरेश मिश्र, मेंटू खवाड़े, पंछी राज जजवाड़े, मुन्नी लाल, भोला नाथ बलियासे, दुर्गेश शंकर मिश्र, बाबा कुंजीलवार, कुलदीप मिश्र, नवीन खवाड़े, गोपाल खवाड़े, सीताराम पंडित, गेंदा लाल बलियासे, शारदा फलहारी, मोहन नरौने आदि लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement