14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून को मानें व अधिकार के प्रति जागरूक रहें

जसीडीह : शंकरी पंचायत स्थित गादी जमुआ गांव में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि कानून आपको हर कदम पर सहयोग करने को तैयार है, कानून का पालन करें. कानून की मानें […]

जसीडीह : शंकरी पंचायत स्थित गादी जमुआ गांव में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि कानून आपको हर कदम पर सहयोग करने को तैयार है, कानून का पालन करें. कानून की मानें तो अगर छोटे-छोटे विवाद हो जाते हैं, तो उन्हें मिलजुल कर सुलह-समझौता के माध्यम से निबटारा करा लें. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी व परेशानी से बचेंगे.

श्री शर्मा ने कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षित करें लड़ाई-झगड़ा में व्यर्थ का पैसा खर्च मत करें, अपने अधिकार के लिए जागरूक रहें तथा अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करें. किसी भी तरह की समस्या हो, तो प्राधिकार के सचिव या प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नाम आवेदन दे सकते हैं.

इस अवसर पर पैनल लॉयर एफएम कुशवाहा, रिटेनर लॉयर संजय मिश्र, पैनल लॉयर रंजीत कुमार देव आदि ने लड़ाई-झगड़ा नहीं करने के प्रति जागरूक किया. शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता बलराम भारती ने लोगों को लोक अदालत के माध्यम से विवाद खत्म करने पर बल दिया. इस अवसर पर ईश्वर लोक प्रेरणा के सचिव विनोद कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. वहीं झालसा द्वारा जारी काम संबंधी बुकलेट, पैरा लीगल वाेलेंटियर के माध्यम से बांटा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें