श्री शर्मा ने कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षित करें लड़ाई-झगड़ा में व्यर्थ का पैसा खर्च मत करें, अपने अधिकार के लिए जागरूक रहें तथा अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करें. किसी भी तरह की समस्या हो, तो प्राधिकार के सचिव या प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नाम आवेदन दे सकते हैं.
इस अवसर पर पैनल लॉयर एफएम कुशवाहा, रिटेनर लॉयर संजय मिश्र, पैनल लॉयर रंजीत कुमार देव आदि ने लड़ाई-झगड़ा नहीं करने के प्रति जागरूक किया. शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता बलराम भारती ने लोगों को लोक अदालत के माध्यम से विवाद खत्म करने पर बल दिया. इस अवसर पर ईश्वर लोक प्रेरणा के सचिव विनोद कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. वहीं झालसा द्वारा जारी काम संबंधी बुकलेट, पैरा लीगल वाेलेंटियर के माध्यम से बांटा गया.