मौके से पंकज कुमार दास, उसका भाई पवन कुमार दास, रूपाबाद के करियाटांड टोला निवासी मनोज कुमार दास को गिरफ्तार किया. जबकि मनोज का भाई भूदेव दास भाग निकला. इन लोगों के पास से जब्त दो बैंक खातों की जांच से पता चला है कि साइबर ठगी कर एक खाता से 4 लाख 62 हजार व दूसरे खाते से 77 हजार 735 रुपये की निकासी की गयी है.
इनसे सोनी टीवी व साउंड सिस्टम समेत कई सामानों की खरीदारी की गयी है. पूछताछ में बताया कि वे लोग गूगल से एरिया कोड निकाल कर सीरियली नंबर पर फोन करते थे और खुद को बैंक प्रबंधक बता कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर व गुड़गांव समेत कई जगह ठगी की है. छापेमारी में इंस्पेक्टर इंचार्ज के अलावे एसआई जेपी तिर्की, सौकत खान, जमशेद आलम, दिनेश प्रसाद, अनीस कुमार सिंह आदि शामिल थे. मामले में एसआई श्री तिर्की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है.