देवघरः बुधवार देर शाम शहर के परमेश्वर दयाल रोड स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले विनय वॉल्टर बेसरा (15) नामक एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की आशंका जताते हुए पिता ने नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भिजवाया. घटना के संबंध में छात्र के पिता राबर्ट बेसरा ने बताया कि वो एक मिशनरी कार्यालय में काम करते हैं.
मूल रूप से वह जमुई जिले के रहने वाले हैं.अपने बेटे के साथ वह परमेश्वर दयाल रोड स्थित उमाशंकर सिन्हा के मकान में किरायेदार के रूप में रहते हैं. बेटा विनय मैट्रिक का छात्र है. गत दिनों पथरगामा परीक्षा केंद्र से उसने मैट्रिक की परीक्षा दी है. रिजल्ट आना बाकी है. इस बीच बुधवार की सुबह वह रोज की तरह थोड़े व्यस्त थे. इस बीच दिन के लगभग 10 बजे वह एक आदमी के बुलावे पर घर से बाहर निकले. दो घंटे बाद जब वह घर लौट कर आये. तो विनय का कमरा बंद देखा. उसने आवाज दी तो आवाज न आने पर उन्होंने समझा विनय सोया हुआ है.
दिन भर गुजरने के बाद फिर चार बजे आवाज लगाया. फिर कोई जबाब नहीं आया तो उन्होंने शाम 6 से 6.30 बजे के बीच पुलिस को सूचित किया. पुलिस आयी और दरवाजा तोड़ा तो कमरे के भीतर विनय पंखे से झूल रहा था. पुलिस की मदद से लाश पंखे से नीचे उतारा. फिर अस्पताल ले आये. जहां ऑन डय़ूटी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. घटना के कारणों के विषय में राबर्ट ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. पुलिस भी मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.