देवघर. देवघर कॉलेज में छात्र संघ द्वारा एक दिवसीय सेमिनार सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय ‘आज का भारत व राष्ट्रवाद’ था. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सतीश पाठक, मुख्य वक्ता डॉ अखिलेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्रो कमल किशोर सिंह, छात्र संघ के अध्यक्ष बिसमभर कुमार व सचिव सुधांशु शेखर ने किया.
मुख्य वक्ता ने एक राष्ट्र के रूप में भारतीय संस्कृति व इसके परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रवाद की विचारधारा पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में भारतीय राष्ट्र स्तर पर सैन्य सांस्कृतिक एवं वैचारिक आक्रमणों के दौर का वर्णन किया. उन्होंने आज के भारत में राष्ट्रवाद की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रो सिंह ने कहा कि जिस देश में राष्ट्रवाद की भावना कम हो जाती है, वह देश मिट जाता है.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने देशभक्ति सहित कई गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में प्रतिभागी अमित कुमार, प्रिया कुमारी, सूरज कुमार व सुनील विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया. मंच संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजाराम सिंह चौहान व धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु शेखर ने किया. इस अवसर पर छात्र संघ के संयुक्त सचिव विपिन महथा, अभाविप के जिला संयोजक राजेंद्र कुमार, नगर मंत्री ऋषिकेश कुमार, सह मंत्री दिवाकर कुमार, वीरू राज शाही, गौतम वर्मा, राज भारद्वाज, अंकित कुमार, सुमित कुमार, प्रत्यय पराशर, कुंदन पंडित, प्रभात चौधरी, आकाश भारती, जय किशोर शाही, रवि पांडेय, आशीष विद्यार्थी आदि थे.