देवघर : बारिश के मौसम में भी शहर के आधा दर्जन मुहल्लों में लोगों को पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बाल्टी व डिब्बा लेकर सड़क पर आ गये. मुहल्लेवासियों ने बड़ा बाजार रोड को जाम कर दिया. इसमें महिला, बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल थे. सभी निगम के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वार्ड-20 के बड़ा बाजार, एसबी राय रोड, सनबेल बाजार, सरदार पंडा लेन मुहल्ले में सप्लाइ वाटर नहीं आने के विरोध में मुहल्ले के दर्जनों लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
देवघर : पेयजलापूर्ति बाधित, सड़क पर उतरे मुहल्ले के लोग
देवघर : बारिश के मौसम में भी शहर के आधा दर्जन मुहल्लों में लोगों को पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बाल्टी व डिब्बा लेकर सड़क पर आ गये. मुहल्लेवासियों ने बड़ा बाजार रोड को जाम कर दिया. इसमें महिला, बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल थे. सभी निगम […]
उन्होंने नगर निगम से जल्द पानी देने की अपील की है. इस अवसर पर चांदनी चौधरी, कैलाश चौधरी, शंकर गुप्ता, राजेश साह, सरफराज आलम, राजेश गुप्ता, विजय साह, बसंत केसरी, बैद्यनाथ पांडेय, बुढ़ा परिहस्त, रबड़ू खवाड़े, दिलीप पंडा, प्रभात केसरी, सूरज कसेरा, अाशीष कुमार, लाली देवी, रेणु देवी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement