देवघर: दीपावली से पहले में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11 वर्षों बाद होने जा रही है. दो दिवसीय बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे. पार्टी जल्द ही बैठक की तिथि की घोषणा कर देगी. मंगलवार को श्रम मंत्री राज पलिवार ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर संबंधित बैठक अपने आवास पर बुलायी. इस दौरान बैठक में शामिल होने वाले अतिथियों के आवासन, भोजन, पार्किंग आदि की समीक्षा की गयी.
बैठक में तय किया गया कि केकेएन स्टेडियम में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल बनाया जायेगा. इस बैठक में 250 वीवीआइपी व एक से डेढ़ हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. केकेएन स्टेडियम में ही भोजन, पानी व शौचालय की व्यवस्था रहेगी. 250 अतिथियों के लिए शहर के पांच बड़े होटलों में 290 कमरे बुक किये गये हैं. इसमें सात सूइट व आठ डिलक्स कमरा होगा. मुख्यमंत्री व मंत्री सर्किट हाउस में रहेंगे. सर्किट हाउस भी दो दिनों तक बुक रहेगा. वीवीआइपी के ड्राइवर, बॉडीगार्ड बर्णवाल धर्मशाला में रहेंगे. पार्किंग की सुविधा आरएल सर्राफ स्कूल रहेगी. बैठक में पंडाल समेत अन्य तैयारी की जिम्मेवारी शिव डेकोरेटर्स को दी गयी.