14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के व्यवसायी से मांगी 20 लाख रंगदारी, प्राथमिकी

देवघर: व्यवसायी जितेश राजपाल ने 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. इसमें बिहार अंतर्गत पटना के एक मीडिया कंपनी के सीएमडी आलोक कुमार सिंह पर आरोप लगाया है. जिक्र है कि आरोपित द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है. पहले अभाव का हवाला देकर मांगा, नहीं देने पर दी […]

देवघर: व्यवसायी जितेश राजपाल ने 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. इसमें बिहार अंतर्गत पटना के एक मीडिया कंपनी के सीएमडी आलोक कुमार सिंह पर आरोप लगाया है. जिक्र है कि आरोपित द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है.
पहले अभाव का हवाला देकर मांगा, नहीं देने पर दी धमकी : अगस्त 2017 में आरोपित ने यह कहते हुए 20 लाख रुपये मांगा था कि कंपनी का व्यवसाय पैसे के अभाव में बंद होने के कगार पर है. जितेश द्वारा मना किये जाने पर उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने व पोल खोलने की धमकी देने लगे. जितेश आश्वस्त था कि कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उसके झांसे में नहीं आया. 17 सितंबर को आइपीसी के वाट्सअप ग्रुप पर ब्लैकमेल करने की नीयत से एक मैसेज दिया. इससे उसकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है.

इसके बाद आलोक को उक्त वाट्सअप ग्रुप से रिमूव कर दिया तो 18 सितंबर को जितेश के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा. पुन: फेसबुक मैसेंजर से मैसेज हैक कर मोबाइल पर फारवर्ड किया. इसके बाद 19 सितंबर को जितेश ने आरोपित आलोक को कानूनी नोटिस भेजा. बावजूद वह अपने करतूत से बाज नहीं आया तो जितेश ने उसके विरुद्ध थाने में शिकायत दी. पुलिस से उसने आरोपित पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 599/17 भादवि की धारा 387 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें