महेंद्र की मौत तत्काल ही हो गयी, जबकि दुर्योधन यादव बस के नीचे से बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था. स्थानीय व बस में सवार कुछ लोगों ने एसआइ परशुराम सिंह व पुलिस जवानों की मदद से बस को पलट कर नीचे दबे घायल दुर्योघन को बाहर निकाला. तत्काल ही उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह एएसआइ सच्चिदानंद सिंह के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक युवक के शव को अपने वाहन में ही लाद कर थाना लाया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मृतक व घायल के परिजन भी पहुंचे.
Advertisement
हादसा: पालोजोरी-जामताड़ा मार्ग पर वाहन हुआ अनियंत्रित, बस से कुचल कर एक की मौत
पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर रांगामटिया गांव के पास एक बस के नीचे बाइक के आ जाने से बाइक सवार एक युवक की कुचल कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी नवीन चौधरी के पुत्र महेंद्र चौधरी (40) के रूप में हुई है. वहीं बाइक पर सवार […]
पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर रांगामटिया गांव के पास एक बस के नीचे बाइक के आ जाने से बाइक सवार एक युवक की कुचल कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी नवीन चौधरी के पुत्र महेंद्र चौधरी (40) के रूप में हुई है. वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक चितरा थाना क्षेत्र के सतुआबाद गांव निवासी दुर्योधन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे की बतायी जाती है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कालिका यात्री बस तेज गति से पालोजोरी की ओर से जामताड़ा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और विपरीत दिशा से आ रही बाइक को रौंदते हुए सड़क के नीचे एक गड्ढे में जा कर खड़ी हो गयी. बाइक में चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी महेंद्र चौधरी व सतुआबाद निवासी दुर्योधन यादव सवार थे.
कृषि मंत्री ने जतायी संवेदना
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वह मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं. यह उनकी निजी क्षति है. मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दी जायेगी. आर्थिक सहयोग भी किया जायेगा. वहीं घायल का बेहतर इलाज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement