देवघर : निगम क्षेत्र में जटाही रेलवे पुल के समीप उत्पाद विभाग द्वारा खोली गयी शराब दुकान के विरोध में मुहल्लेवासी सड़क पर उतर गये तथा प्रदर्शन किया. उन्होंने जटाही मोड़ से सुल्तानगंज-रांगा मोड़ मुख्य सड़क को जोड़ने वाले इस रास्ते को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. इसमें शामिल दर्जनों महिलाएं सहित वृद्ध, युवा व छात्र हाथों में तख्तियां लिये हुए दुकान बंद करने की मांग रहे थे. उनका कहना है कि बगल में देवघर स्टेशन है
तथा सुल्तानगंज, बांका व भागलपुर जाने का मुख्य मार्ग भी है. शराब दुकान खुलने से यहां हमेशा शराबियों का जमघट लगा रहता है. इस कारण इस रास्ते पर महिलाओं व युवतियों का अकेले आना-जाना मुश्किल हो गया है. शराब दुकान के कारण आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है. मुहल्लेवासियों ने डीसी, एसपी व नगर थाना में उक्त शराब दुकान बंद कराने से संबंधित प्रतिवेदन भी दिया. विरोध जताने वालों में मीरा देवी, पपली देवी, उगनी देवी, कुंदन शर्मा, रंजन महथा, सुधाकर राय, विश्वनाथ यादव, प्रमोद यादव, अमित चौधरी, मुरारी यादव, रितेश भारती समेत अन्य शामिल हैं.