11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेफ रूम का वॉल्ट तोड़ने का प्रयास, कागजात भी बिखरे मिले वनांचल ग्रामीण बैंक में 17000 की चोरी

पालोजोारी: पालोजोरी के खागा बाजार स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर 17 हजार सात सौ रुपये चुरा लिये. चोरी हुए सभी रकम सिक्के थे. चोरों ने बैंक के सेफ रूम के वॉल्ट को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद चोरों ने बैंक […]

पालोजोारी: पालोजोरी के खागा बाजार स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर 17 हजार सात सौ रुपये चुरा लिये. चोरी हुए सभी रकम सिक्के थे. चोरों ने बैंक के सेफ रूम के वॉल्ट को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद चोरों ने बैंक परिसर के अंदर रखे कागजात तितर-बितर कर दिये. घटना सोमवार रात की है. बैंक मैनेजर शशि शेखर ने थाना में लिखित सूचना दी है.
जांच में पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह व थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह दल-बल के साथ बैंक पहुंचे व छानबीन की. लिखित सूचना में थाना प्रबंधक ने जिक्र किया है कि जब वे लोग बैंक पहुंचे तो देखा कि चोरों ने बैंक में सेफ रूम के बाहर बॉक्स का ताला तोड़ कर उसमें रखे 17 हजार सात सौ रुपये के सिक्के चुरा लिये. चोरों ने बैंक में घुसने के क्रम में चार गेट का ताला, अलमारी, नेटवर्क स्वीच अलार्म का वायर काट दिया. शाखा में रखे तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया, जिससे तिजोरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
कहते हैं पुलिस इंस्पेक्टर
अज्ञात चोरों ने खागा वनांचल बैंक के गेट का ताला काटकर बैंक परिसर में 17 हजार सात सौ रुपये की चोरी कर ली है. प्राथमिकी में दर्ज कर मामले की छानबीन कर चल रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बीके सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर
नहीं लगी भनक
पालोजोरी-जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग पर खागा बाजार के पास वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा स्थित है. इस सड़क से रोजाना रात में वाहनों की अावाजाही रहती है. पुलिस का गश्ती दल भी इस मार्ग से होकर लगातार गश्ती करता रहता है. चोरों ने मुख्य गेट सहित चार दरवाजे का ताला तोड़ लिया और इसकी भनक भी किसी को नहीं लगना सवाल खड़े करता है. बैंक से गुजरते वक्त क्या गश्ती दल की नजर टूटे ताले पर नहीं पड़ी, या फिर इसे नजरअंदाज कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें