19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच टीम की नोटिस को कर दिया अनसुना न उपस्थित हुए, न दिया नोटिस का जवाब

देवघर: देवघर के रीजनल वैक्सीन स्टोर के फ्रीजर में पीने का पानी व दूध की बोतल रखने का आरोप लगाने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर सह तकनीशियन को जांच कमेटी के सदस्य सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने पक्ष रखने के लिए नोटिस देकर बुलाया था. नोटिस रिसिव कराये तीन दिन बीत गये, लेकिन न ही वे […]

देवघर: देवघर के रीजनल वैक्सीन स्टोर के फ्रीजर में पीने का पानी व दूध की बोतल रखने का आरोप लगाने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर सह तकनीशियन को जांच कमेटी के सदस्य सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने पक्ष रखने के लिए नोटिस देकर बुलाया था. नोटिस रिसिव कराये तीन दिन बीत गये, लेकिन न ही वे पक्ष देने पहुंचे और न उन्होंने नोटिस का जवाब दिया है.

ऐसे में पुन: उन्हें रिमाइंडर दिये जाने की तैयारी चल रही है. इस संबंध में सीएस ने बताया कि रिमाइंडर भेजने के बाद भी प्रोजेक्ट मैनेजर अपना पक्ष रखने जांच कमेटी के पास नहीं आयेंगे व अपना लिखित जवाब नहीं देंगे तो जांच कमेटी समझेगी कि उनके द्वारा लगाया गया आरोप मनगढ़ंत व बेबुनियाद है. इसके बाद जांच कमेटी के सदस्य वैक्सीन स्टोर के क्षेत्रीय तकनीकी सहायक संजय कुमार से पूछताछ कर रिपोर्ट निदेशक प्रमुख को भेज देगी.

प्रोजेक्ट मैनेजर ने आरोप लगाया था कि वैक्सीन स्टोर के क्षेत्रीय तकनीकी सहायक ने टेंप्रेचर लॉगर स्टॉल करने नहीं दिया था और आपा खो दिया था. यह भी आरोप लगाया था कि दरवाजा बंद करते हुए उन्हें एमडी व डीआइसी का पत्र लाये बिना टेंप्रेचर लॉगर लगाने नहीं देंगे. फ्रीजर में पानी व दूध की बोतल रखे रहने के वजह से ही उन्हें रोकने की कोशिश की गयी थी. प्रोजेक्ट मैनेजर राठौर ने सीनियर यूएनडीपी प्रेम कमल को शिकायत की थी. प्रेम कमल की अनुशंसा पर निदेशक प्रमुख ने मामले की जांच का आदेश दिया था. सिविल सर्जन डॉ एससी झा व डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद को जांच कर पांच सितंबर तक रिपोर्ट मांगी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें