देवघर: देवघर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले पावर सब स्टेशन मैन पावर की कमी से जुझ रहे हैं. इस असर गुणवत्तापूर्ण कार्य पर पड़ रहा है तथा नियमित बिजली उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है. देवघर डिवीजन के अधीन 10 पावर सब स्टेशन कार्य कर रहे हैं. प्रत्येक पावर सब स्टेशन में चार स्वीच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) व चार हेल्पर (खलासी) का पद स्वीकृत है.
लेकिन, स्वीकृत पद के आलोक में मैन पावर नहीं होने की वजह से अनुबंध अथवा मैनडेज पर कार्यरत कर्मियों से काम लिया जा रहा है. नतीजा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा है.
अनुबंध व मैनडेज के आधार पर कार्यरत कामगारों को तकनीकी जानकारी का अभाव है. नतीजा कार्यो को समुचित तरीके से संचालित करने के लिए वरीय पदाधिकारियों का सहारा लेना पड़ रहा है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जसीडीह व देवीपुर पावर सब स्टेशन में एक भी नियमित एसबीओ नहीं हैं. जबकि देवीपुर व मोहनपुर पावर सब स्टेशन में नियमित हेल्पर का पद भी खाली पड़ा है.