Advertisement
कमेटी की बैठक के बगैर हो गया ऑटोमेशन का काम
देवघर : राज्य सरकार की योजना के तहत देवघर कॉलेज, देवघर में 25 लाख की लागत से लाइब्रेरी ऑटोमेशन का काम किया गया. काम को सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर से कमेटी का गठन किया गया था. इसमें कॉलेज के प्राचार्य सहित विश्वविद्यालय स्तर के दो पदाधिकारी शामिल किये गये थे. […]
देवघर : राज्य सरकार की योजना के तहत देवघर कॉलेज, देवघर में 25 लाख की लागत से लाइब्रेरी ऑटोमेशन का काम किया गया. काम को सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर से कमेटी का गठन किया गया था. इसमें कॉलेज के प्राचार्य सहित विश्वविद्यालय स्तर के दो पदाधिकारी शामिल किये गये थे. लाइब्रेरी के ऑटोमेशन काम पूरा हो गया. लेकिन, अबतक कमेटी की बैठक नहीं हुई. अब कॉलेज प्रशासन पर 25 लाख रुपये भुगतान का दबाव बनाया जा रहा है. ऑटोमेशन का काम शुरू करने के पहले कमेटी की कोई बैठक नहीं होने से अब काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
ऑटोमेशन के फायदे
लाइब्रेरी ऑटोमेशन में सभी पुस्तकों का रिकॉर्ड कंप्यूटराइज्ड तरीके से रखा जायेगा. छात्रों, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को जो भी पुस्तकें जारी की जायेंगी, उनका रिकॉर्ड कंप्यूटर में उल्लेख होने एवं लाइब्रेरियन की अनुमति के बाद ही किताब लाइब्रेरी से बाहर आ पायेगी. अगर कोई बगैर अनुमति के किताब लाइब्रेरी से बाहर लाना चाहेगा तो लाइब्रेरी के मुख्य द्वार पर लगा मेडल डोर फ्रेम में सायरन बजने लगेगा. अनधिकृत रूप से किताब बाहर निकालने वाले पकड़े जायेंगे.
ऑटोमेशन के तहत क्या-क्या किये गये काम
निर्धारित एजेंसी ने लाइब्रेरी ऑटोमेशन में लाइब्रेरी भवन के द्वार पर मेटल डाेर फ्रेम लगाया गया है. कॉलेज की 10 हजार पुस्तकों में चिप लगाने के साथ-साथ पुस्तकों को निर्गत कराने के लिए 70 छात्रों एवं 30 शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है.
‘राज्य सरकार की योजना के तहत लाइब्रेरी ऑटोमेशन का काम होना था. मार्च 2017 के पहले ही ऑटोमेशन का काम किया गया है. इसका भुगतान विश्वविद्यालय के स्तर से किया जाना है. कमेटी की बैठक किये जाने की कोई जानकारी नहीं है. मैंने मार्च 2017 में कॉलेज में योगदान किया. अब मेरे ऊपर भुगतान करने का दवाब बनाया जा रहा है. यह सही नहीं है.’
– डॉ सुधीर कुमार सिंह, प्राचार्य, देवघर कॉलेज देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement